व्यग्रता विकारों का संक्षिप्त वर्णन

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२

व्यग्रता विकार क्या है?

व्यग्रता का मतलब चिंतित या परेशान होने से है। व्यग्रता अक्सर सामान्य होती है। उदाहरण के लिए, बहुत से लोग पैसे की समस्या, काम में परेशानी, या पारिवारिक कठिनाइयों के आने पर व्यग्र हो जाते हैं।

हालाँकि, आपको व्यग्रता विकार हो सकता है यदि:

  • जब आपको समस्याएँ नहीं होती हैं या समस्याएँ बुरी नहीं होती हैं तब भी आप कई बार व्यग्र रहते हैं

  • व्यग्रता इतनी गंभीर होती है कि वह आपके जीवन में बाधा डालती है

थोड़ी व्यग्रता आपको ध्यान केंद्रित करने में मदद कर सकती है, लेकिन इसके बहुत अधिक होने से चीज़़ों को अच्छी तरह से करना कठिन हो जाता है।

  • व्यग्र होने के अलावा, आपको साँस लेने में तकलीफ़़, चक्कर आना और पसीना आ सकता है और दिल की धड़कन तेज़़ हो सकती है

  • कुछ चिकित्सीय समस्याएँ व्यग्रता का कारण बन सकती हैं (उदाहरण के लिए, हृदय रोग, फेफड़ों की समस्याएँ, या अतिसक्रिय थायराइड ग्रंथि)

  • कई दवाएँ और ड्रग चिंता का कारण या उसे बदतर कर सकती हैं (उदाहरण के लिए, एम्फ़ैटेमिन, कैफ़ीन, कोकेन और कॉर्टिकोस्टेरॉइड)

  • व्यग्रता से ग्रस्त लोगों में अन्य लोगों की तुलना में अवसाद होने की संभावना अधिक होती है

  • डॉक्टर दवा और चिकित्सा द्वारा व्यग्रता विकारों का उपचार करते हैं

व्यग्रता विकार किस कारण से होता है?

डॉक्टरों को ठीक से पता नहीं है कि व्यग्रता का कारण क्या है, लेकिन निम्नलिखित इसे अधिक संभव बनाते हैं:

  • व्यग्रता का पारिवारिक इतिहास (यह एक से दूसरी पीढ़ी में चलता है)

  • जीवन की कोई तनावपूर्ण घटना, जैसे कोई प्राकृतिक आपदा या रिश्ते में दरार

  • कुछ स्वास्थ्य समस्याएँ, जैसे दमा

  • शराब जैसे कुछ मादक पदार्थों का उपयोग

व्यग्रता विकार के लक्षण क्या हैं?

इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • चिंता, भय या आतंक

  • साँस लेने में तकलीफ़, चक्कर आना और दिल की धड़कन तेज़ होना

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे व्यग्रता विकार है या नहीं?

डॉक्टर आपकी जाँच करते है और आपके लक्षणों के बारे में सवाल पूछते हैं। डॉक्टर उन अन्य विकारों और बीमारियों पर विचार करते हैं जिनके संकेत और लक्षण व्यग्रता के समान होते हैं। यदि उन्हें कोई अन्य कारण नहीं मिलता है, तो डॉक्टर आप में व्यग्रता विकार का निदान करते हैं यदि आपकी व्यग्रता:

  • तकलीफ़़देह है

  • दैनिक कार्यों और गतिविधियों को करने की आपकी क्षमता में हस्तक्षेप करती है

  • लंबे समय तक रहती है या वापस आती रहती है

डॉक्टर व्यग्रता विकारों का उपचार कैसे करते हैं?

यदि आपकी व्यग्रता किसी चिकित्सीय समस्या या मादक पदार्थ के सेवन के कारण हुई है या बिगड़ गई है, तो डॉक्टर उसका उपचार करेंगे।

डॉक्टर व्यग्रता विकारों का उपचार निम्नलिखित से करते हैं:

  • उपचार

  • दवाएँ, जैसे सलेक्टिव सेरोटोनिन रीअपटेक इन्हिबिटर (SSRI) वर्ग की दवाएँ