स्पाइन और स्पाइनल कॉर्ड की चोटें

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२३

स्पाइन और स्पाइनल कॉर्ड क्या है?

आपकी रीढ़ आपकी रीढ़ की हड्डी है। यह वास्तव में आपकी टेलबोन (सेक्रम) के साथ 24 हड्डियों की एक लंबी पंक्ति है जिन्हें वर्टीब्रा कहते हैं। वर्टीब्रा आपकी खोपड़ी के नीचे आपकी गर्दन से शुरू होती हैं और नीचे आपके पेल्विस तक जाती हैं। वर्टीब्रा आपके शरीर के अधिकतर वज़न को संभालती हैं।

हर वर्टीब्रा में एक छेद होता है। छेदों की पंक्ति से मिलकर एक सुरंग बनती है जिसे स्पाइनल कैनाल कहते हैं जो आपकी रीढ़ की लंबाई तक होती है। आपकी स्पाइनल कॉर्ड स्पाइनल कैनाल में स्थित होती है।

आपकी स्पाइनल कॉर्ड इलेक्ट्रिकल केबल के समान तंत्रिकाओं का एक बंडल होती है जो आपके दिमाग और बाकी शरीर के बीच संदेश लाती और ले जाती है। स्पाइनल कॉर्ड बहुत नाज़ुक होती है, यही कारण है कि वह स्पाइनल कैनाल में सुरक्षित रहती है।

  • दिमाग से भेजे गए सिग्नल आपके शरीर को बताते हैं कि क्या करना है, जैसे आपकी बाहों या पैरों को हिलाना

  • दिमाग को भेजे गए सिग्नल आपके शरीर से जानकारी को ले जाते हैं जैसे कि आप किस चीज़ को छूते हैं या जहाँ भी दर्द होता है

  • रीढ़ और स्पाइनल कॉर्ड की अधिकतर चोटें कार क्रैश, गिरने, और खेल खेलने के कारण होती हैं

  • स्पाइनल क्षेत्र में लगी कोई चोट आपकी हड्डियों, तंत्रिकाओं, या स्पाइनल कॉर्ड को प्रभावित कर सकती हैं

  • रीढ़ की चोटें दर्द भरी होती हैं

  • स्पाइनल कॉर्ड की चोटें आपको कमज़ोर या लकवाग्रस्त बना सकती हैं, संवेदनशीलता (बोध) को कम कर देती हैं, और संभोग, पेशाब, और मलत्याग करने में समस्याएँ पैदा करती हैं

  • रीढ़ और स्पाइनल कॉर्ड की चोटों में कभी-कभी सर्जरी और फ़िज़िकल थेरेपी की आवश्यकता होती है

यदि आपको लगता है कि आपकी रीढ़ या स्पाइनल कॉर्ड में चोट लगी है, तो तुरंत किसी डॉक्टर से मिलें।

रीढ़ किस प्रकार संगठित होती है

रीढ़ (स्पाइनल कॉलम) की रचना वर्टीब्रा नामक हड्डियों का एक स्तंभ करता है। वर्टीब्रा स्पाइनल कॉर्ड की सुरक्षा करती हैं, जो स्पाइनल कैनाल में निहित एक लंबी, कमज़ोर संरचना होती है, जो रीढ़ के बीच से होकर गुज़रती है। वर्टीब्रा के बीच में कार्टिलेज से बनी डिस्क होती हैं, जो रीढ़ को सहारा देती हैं और उसे कुछ लचीलापन देती हैं।

स्पाइनल तंत्रिकाएं: वर्टीब्रा के बीच स्पाइनल कॉर्ड से निकली 31 जोड़ी स्पाइनल तंत्रिकाएं होती हैं। हर तंत्रिका दो छोटी शाखाओं (जड़ों) में निकलती है।

मोटर रूट दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड के निर्देशों को शरीर के दूसरे हिस्सों तक ले जाते हैं, विशेष रूप से स्केलेटल मांसपेशियों तक।

सेंसरी रूट दिमाग तक शरीर के दूसरे हिस्सों की जानकारी को लाते हैं।

कॉडा इक्विना: स्पाइनल कॉर्ड रीढ़ में नीचे जाने के मार्ग में लगभग तीन चौथाई की लंबाई पर समाप्त होती है, लेकिन तंत्रिकाओं का एक बंडल स्पाइनल कॉर्ड से आगे तक जाता है। इस बंडल को कॉडा इक्विना कहते हैं क्योंकि वह एक घोड़े की पूँछ से मिलता-जुलता लगता है। कॉडा इक्विना तंत्रिकाओं के संवेगों को पैरों तक लाता ले जाता है।

रीढ़ और स्पाइनल कॉर्ड की चोटें किस कारण से होती हैं?

रीढ़ और स्पाइनल कॉर्ड की चोटें निम्नलिखित कारणों से होती हैं:

  • कार दुर्घटनाएं

  • गिरना

  • खेल की दुर्घटनाएँ

  • हिंसा (जैसे कि बंदूक की गोली चलना)

रीढ़ और स्पाइनल कॉर्ड की चोटों के क्या लक्षण होते हैं?

रीढ़ और स्पाइनल कॉर्ड की चोटों के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि चोट कहाँ लगी है और कितनी गंभीर क्षति पहुँची है। इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • आपकी गर्दन या पीठ में दर्द

  • कमज़ोरी या लकवा (आपके शरीर के हिस्सों को हिलाने-डुलाने में असमर्थता)

  • संवेदना की कमी (सुन्नपन)

  • पेशाब करते या मलत्याग करते समय नियंत्रण करने में समस्या

आपके शरीर के जो हिस्से प्रभावित होते हैं वह इस पर निर्भर करते हैं कि स्पाइनल कॉर्ड में किस जगह पर चोट लगी है। उदाहरण के लिए, यदि स्पाइनल कॉर्ड आपकी पीठ के निचले भाग में क्षतिग्रस्त हुई है, तो आप अपने पैरों में हिलने-डुलने की क्षमता और संवेदनशीलता खो सकते हैं लेकिन आप अपनी बाँहों का उपयोग करने में सक्षम रहेंगे। लेकिन यदि स्पाइनल कॉर्ड आपकी गर्दन में क्षतिग्रस्त हुई है, तो आपकी दोनों बाहें और पैर प्रभावित हो सकते हैं। अगर स्पाइनल कॉर्ड आपकी गर्दन के ऊपरी हिस्से में क्षतिग्रस्त हुई है, तो हो सकता है कि आप बाहरी सहायता के बिना साँस ही न ले पाएँ।

आपकी कमज़ोरी और सुन्नता कुछ समय तक रह सकती है या स्थायी हो सकती है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे रीढ़ और स्पाइनल कॉर्ड की चोटें लगी हैं?

डॉक्टर आपके लक्षणों के बारे में पूछेंगे और आपका परीक्षण करेंगे। वे कुछ परीक्षण करेंगे, जैसे कि:

  • एक्स-रे

  • CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन

  • MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग)

डॉक्टर रीढ़ और स्पाइनल कॉर्ड की चोट का इलाज कैसे करते हैं?

ऐसे व्यक्ति को स्वयं न हिलाएँ-डुलाएँ जिसको स्पाइनल कॉर्ड की चोट लगी हो—आपातकालीन कर्मियों के पहुँचने का इंतज़ार करें।

स्पाइनल कॉर्ड और वर्टीब्रा को अधिक क्षति पहुँचने से रोकने के लिए आपातकालीन कर्मी चोटग्रस्त व्यक्ति की गर्दन को स्थिर (उसे हिलने-डुलने से रोकते) करते हैं। वे निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं:

  • व्यक्ति को सख़्त, गद्देदार बोर्ड से बाँध दें

  • व्यक्ति को रिजिड कॉलर में रखें

डॉक्टर निम्नलिखित का उपयोग करके भी स्पाइनल कॉर्ड और वर्टीब्रा की चोटों का इलाज कर सकते हैं: