कीटनाशक की विषाक्तता

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

कीटनाशक (पेस्टीसाइड) कीड़ों को मारने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक तत्व होता है। कीटनाशक में पाया जाने वाला विष (ज़हर) आपको अस्वस्थ कर सकता है।

कीटनाशक की विषाक्तता क्या होती है?

कीटनाशक की विषाक्तता बहुत अधिक मात्रा में कीटनाशक निगलने, सांस में लेने, या उसे छू लेने से होने वाली अस्वस्थता होती है।

  • यदि आपके कपड़ों या त्वचा पर बहुत अधिक कीटनाशक लग जाता है, तो अपने कपड़े निकालें और अपनी त्वचा को तुरंत धोएँ

  • आपको खाँसी और सांस लेने में समस्या हो सकती है

  • आपका डॉक्टर आपके खून का नमूना यह देखने के लिए ले सकता है कि कहीं उसमें कीटनाशक तो नहीं है

  • कीटनाशक की विषाक्तता का इलाज करने के लिए बहुत सी दवाएँ उपलब्ध हैं

यदि आपको या किसी अन्य व्यक्ति को कीटनाशक की विषाक्तता हो सकती हो तो आपातकालीन मेडिकल सहायता को कॉल करें (अमेरिका के अधिकतर क्षेत्रों में 911), या सलाह के लिए विष नियंत्रण केंद्र को कॉल करें (अमेरिका में 1-800-222-1222)। विश्व स्वास्थ्य संगठन विष केंद्रों की एक वैश्विक डायरेक्टरी प्रदान करता है।

कीटनाशक की विषाक्तता के लक्षण क्या होते हैं?

लक्षण कीटनाशक के उस प्रकार पर निर्भर करते हैं जिससे आपको विषाक्तता हुई है। कीटनाशकों के दो मुख्य प्रकार होते हैं:

  • ऑर्गेनोफ़ॉस्फ़ेट्स और कार्बामेट

  • पाइरेथ्रिन्स

ऑर्गेनोफ़ॉस्फ़ेट्स और कार्बामेट के कारण ऐसा हो सकता है:

  • आँखों में पानी आना या धुंधली नज़र

  • पसीना आना

  • आपके मुँह में अतिरिक्त सलाइवा (थूक)

  • खाँसी आना

  • उल्टी होना

  • बार-बार मल त्याग (मल) या पेशाब होना (पेशाब)

  • असामान्य हृदय गति

  • सांस लेने में परेशानी

पाइरेथ्रिन्स आमतौर पर लोगों के लिए कम विषैले होते हैं। पाइरेथ्रिन्स की विषाक्तता के लक्षणों में शामिल हैं:

  • छींक आना

  • आँखों में पानी आना

  • खाँसी आना

  • कभी-कभी, सांस लेने में समस्या

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे कीटनाशक से विषाक्तता हूई है?

डॉक्टर आपके लक्षण और जो हुआ था उसके वर्णन के आधार पर कीटनाशक की विषाक्तता का संदेह करेंगे। कभी-कभी वे कीटनाशकों के लिए आपके खून का परीक्षण कर सकते हैं।

डॉक्टर कीटनाशक की विषाक्तता का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपसे ऐसे किसी भी कपड़े को निकालने के लिए कहेंगे जिसका संपर्क कीटनाशक के साथ हुआ था और आपकी त्वचा को धुलवाएँगे। वे आपके लक्षणों के लिए उस प्रकार के कीटनाशक पर आधारित दवा देंगे जिससे आपको विषाक्तता हुई।