टिटनेस

(धनुस्तंभ)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२३

टिटनेस क्या है?

टिटनेस एक जानलेवा बीमारी है जो क्लोस्ट्रीडियम टेटानी नामक बैक्टीरिया के कारण होती है।

  • टिटनेस बैक्टीरिया एक जहर बनाता है जो आपकी नसों और दिमाग को प्रभावित करता है

  • टिटनेस एक कट, पंचर घाव, जलने या किसी भी चोट के बाद हो सकता है जो आपकी त्वचा के माध्यम से कीटाणुओं को अंदर जाने देता है

  • लक्षण चोट के 5 से 10 दिन बाद मांसपेशियों में तेज़ ऐंठन से शुरू होते हैं

  • आपको निगलने और सांस लेने में परेशानी हो सकती है, जो घातक हो सकती है

  • टिटनेस का वैक्सीन लगवाने से टिटनेस को रोकने में मदद मिलती है

अगर आपको लगता है कि आपको टिटनेस हो सकता है या अगर आपको कोई बड़ा घाव, गहरा कट या चोट लगी है, जिसे अच्छी तरह से साफ़ करना मुश्किल है, तो तुरंत किसी डॉक्टर के पास जाएं

टिटनेस होने का कारण क्या है?

टिटनेस का कारण बनने वाले बैक्टीरिया गंदगी और जानवरों से गिरने वाले पानी की बूंदों में रहते हैं। वे आपके शरीर में तब आ सकते हैं, जब आपको:

  • एक कटा हुआ या बड़ा घाव हो, विशेष रूप से वह जो गहरा है या जिसमें गंदगी हो

  • एक गंदी सुई से पंचर हो (जैसे टैटू सुई या एक सुई जिसका उपयोग आप स्ट्रीट ड्रग्स इंजेक्ट करने के लिए करते हैं)

  • त्वचा की चोट जैसे कि जलना या फ़्रॉस्टबाइट

निम्न और मध्यम आय वाले देशों में, गंदगी गर्भनाल स्टंप में जा सकती है और नवजात शिशुओं में टिटनेस का कारण बन सकती है।

टिटनेस के लक्षण क्या हैं?

लक्षण चोट लगने के लगभग 5 से 10 दिन बाद शुरू होते हैं और कभी-कभी 50 दिनों के बाद तक रहते हैं। उनमें शामिल हैं:

  • मांसपेशियों की ऐंठन जो दर्दनाक होती है और आपकी मांसपेशियों को कसा हुआ और कठोर बनाती है

मांसपेशियों की ऐंठन आमतौर पर आपके जबड़े से शुरू होती है। आप अपना जबड़ा नहीं खोल पाते हैं, यही कारण है कि टिटनेस को कभी-कभी "धनुस्तंभ" कहा जाता है। मांसपेशियों की ऐंठन आपके गले और सांस और बाद में आपकी गर्दन, कंधे, चेहरे, हाथ, पैर, पीठ और पेट को प्रभावित कर सकती है। टिटनेस से ग्रस्त लोगों के चेहरे कभी-कभी मुस्कुराहट मुद्रा में ही रह जाते हैं और भौंहें उठी रह जाती हैं। उनकी धनुषाकार पीठ भी हो सकती है और पेशाब करने (पेशाब करने) या मल (पूप) पास करने में परेशानी हो सकती है।

दूसरे लक्षणों में शामिल हैं:

  • तेज़ धड़कन

  • बुखार और पसीना

डॉक्टर को कैसे पता चलेगा कि मुझे टिटनेस है?

डॉक्टर आपके लक्षणों से और आपको हाल ही में हुई किसी भी चोट के बारे में पूछकर बता सकते हैं कि क्या आपको टिटनेस है। वे बैक्टीरिया के टेस्ट के लिए घायल ऊतक का एक नमूना ले सकते हैं।

डॉक्टर टिटनेस का इलाज कैसे करते हैं?

टिटनेस से पीड़ित लोगों की देखभाल हॉस्पिटल में की जाती है। डॉक्टर किसी भी कट या घाव को साफ करेंगे और मृत त्वचा ऊतक को हटा देंगे। डॉक्टर टिटनेस का इलाज ऐसे करेंगे:

  • IV (शिरा के अंदर) के माध्यम से आपकी नस में एंटीबायोटिक्स देकर

  • मांसपेशियों की ऐंठन से राहत के लिए दवा का एक टीका

  • टिटनेस वैक्सीन, अगर आपने इसे कभी नहीं लिया है या पिछले 10 वर्षों में बूस्टर शॉट नहीं लिया है

  • दर्द और चिंता के लिए दवा

अगर आप सांस नहीं ले सकते हैं, तो डॉक्टर आपके गले में एक सांस नली डालेंगे और आपको वेंटिलेटर पर रखेंगे। अगर आप निगल नहीं सकते हैं, तो डॉक्टर आपको IV (शिरा के अंदर) के माध्यम से आपकी नस में भोजन और तरल पदार्थ देंगे।

मैं टिटनेस को कैसे रोक सकता हूं?

आप टिटनेस का वैक्सीन (टीका) प्राप्त करके टिटनेस को रोक सकते हैं। छोटे बच्चों में, टिटनेस का वैक्सीन डिप्थीरिया और काली खांसी की वैक्सीन के साथ दिया जाता है। डॉक्टर छोटे बच्चों को 3 या अधिक टीके लगातार देते हैं। वयस्कों को उसके बाद हर 10 साल में एक बार बूस्टर शॉट मिलना चाहिए।

अगर आपको कट लगता है या घायल हो जाते हैं, तो घाव को तुरंत साबुन और पानी से साफ़ करना सुनिश्चित करें। फिर, यह देखने के लिए अपने डॉक्टर को कॉल करें या उनसे मिलें कि क्या आपको टिटनेस शॉट की आवश्यकता है। अगर आपने कभी टिटनेस शॉट नहीं लिया है या पिछले 10 वर्षों में बूस्टर नहीं लिया है, तो आपको इसकी आवश्यकता होगी।