बांहों, पैरों, हृदय, और मस्तिष्क की धमनियों की एन्यूरिज्म

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२३

एन्यूरिज्म क्या होती है?

एन्यूरिज्म धमनी की दीवार में एक उभार होता है। ऐसा धमनी की दीवार में एक कमजोर स्थान होने के कारण होता है। धमनी एक रक्त वाहिका है जो आपके हृदय से आपके शरीर के विभिन्न भागों तक खून ले जाती है। नसे या शिराएं वे रक्त वाहिकाएं हैं जो खून को आपके हृदय तक वापस ले जाती हैं। शिराओं में एन्यूरिज्म नहीं होती है।

  • एन्यूरिज्म किसी भी धमनी में हो सकती है

  • आप एन्यूरिज्म के साथ पैदा हो सकते हैं, लेकिन अधिकतर एन्यूरिज्म आपकी उम्र के बढ़ने पर होती है क्योंकि आपकी धमनियाँ कड़ी हो जाती हैं (एथरोस्क्लेरोसिस)

  • कभी-कभी एन्यूरिज्म फट कर खुल जाती है या खून के थक्के पैदा करती है जो धमनी को अवरुद्ध कर देते हैं

  • डॉक्टर एन्यूरिज्म को बंद करने या निकालने के लिए सर्जरी करते हैं

  • कभी-कभी डॉक्टर एन्यूरिज्म को सर्जरी किए बगैर बंद करने के लिए उसमें धातु का छोटा सा लच्छा (कॉइल) लगा सकते हैं

एन्यूरिज्म आपकी महाधमनी में भी हो सकती है। आपकी महाधमनी वह मुख्य धमनी है जो आपके हृदय से खून को ले जाती है।

एन्यूरिज्म किस कारण से होती है?

एन्यूरिज्म निम्नलिखित कारणों से हो सकती है:

  • धमनी की दीवार में जन्मजात कमजोरी

  • आपकी धमनियों के भीतर फैट की सामग्री का जमाव (एथरोस्क्लेरोसिस, जिसे धमनियों का कड़ा होना भी कहते हैं)

  • चाकू या गोली लगने से धमनी में चोट

  • आपकी धमनी में बैक्टीरिया या कवक का संक्रमण—ऐसा अनुचित नशीली दवाओं, जैसे कि हेरोइन के इंजेक्शन लेने से हो सकता है

एन्यूरिज्म के लक्षण क्या हैं?

कुछ एन्यूरिज्म कोई लक्षण पैदा नहीं करती हैं। लक्षण इस बात पर निर्भर होते हैं कि एन्यूरिज्म आपके शरीर में कहाँ पर स्थित है और उसका आकार कितना है।

आपके पैर की एन्यूरिज्म आमतौर पर लक्षण पैदा नहीं करती है जब तक कि एन्यूरिज्म में खून का थक्का नहीं बनता है। यदि आपको खून का थक्का होता है, तो वह एन्यूरिज्म से बाहर निकल सकता है और आपके पाँव में खून के प्रवाह को अवरुद्ध करके उसे तकलीफदेह, सुन्न, और ठंडा कर सकता है।

आपकी गर्दन की एन्यूरिज्म में बना खून का थक्का आपके मस्तिष्क में जा सकता है और मस्तिष्काघात या स्ट्रोक पैदा कर सकता है।

आपके मस्तिष्क की एन्यूरिज्म से सिरदर्द हो सकता है। अगर मस्तिष्क की एन्यूरिज्म फट जाती है तो इससे आपके मस्तिष्क के चारों ओर रक्तस्राव हो सकता है (जिसे सबएरेक्नॉइड हैमरेज कहते हैं) जो जानलेवा हो सकता है।

कभी-कभी एन्यूरिज्म में संक्रमण हो जाता है। संक्रमित एन्यूरिज्म दर्द और सूजन पैदा कर सकती है।

डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे एन्यूरिज्म है या नहीं?

कभी-कभी डॉक्टरों को आपकी परीक्षा के दौरान आपकी धमनी में एक स्पंदन करता पिंड महसूस हो सकता है। वह यह भी कर सकते हैं:

डॉक्टर एन्यूरिज्म का इलाज कैसे करते हैं?

अलग-अलग स्थानों की एन्यूरिज्म का इलाज अलग-अलग तरीकों से किया जाता है।

  • मस्तिष्क की एन्यूरिज्मों का उपचार सर्जरी द्वारा किया जाता है जिसमें एन्यूरिज्म को धातु के क्लिप से बंद किया जाता है, या आपकी गर्दन की एक धमनी के माध्यम से एक छोटी सी नली के जरिये एन्यूरिज्म में धातु का एक लच्छा रखा जाता है।

  • आपकी बांह या पैर की एन्यूरिज्मों का उपचार सर्जरी द्वारा एन्यूरिज्म को निकालकर उसकी जगह कृत्रिम रक्त वाहिका का एक टुकड़ा (ग्राफ्ट) लगाकर किया जाता है। कभी-कभी डॉक्टर आपकी धमनी के माध्यम से डाले गए एक कैथेटर के जरिये ग्राफ्ट लगा सकते हैं।

संक्रमित एन्यूरिज्म के लिए आपको एंटीबायोटिक या कवक-रोधी दवाईयाँ दी जाएंगी।