सूजे हुए लसीका नोड्स

(सूजी हुई ग्रंथियाँ; लिम्फएडीनोपैथी)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२३

सूजे हुए लसीका नोड्स क्या हैं?

लसीका नोड्स आपकी लसीका प्रणाली का हिस्सा हैं, जो संक्रमण और कैंसर से लड़ने में मदद करती है। लसीका नोड्स मटर के आकार के संग्रह बिंदु होते हैं जो लसीका तरल से रोगाणुओं और कोशिकाओं को फिल्टर करते हैं। लसीका नोड्स आपके समूचे शरीर में स्थित होते हैं, लेकिन उनमें से कई आपकी गर्दन में, आपकी बांहों के नीचे, और आपकी ऊसन्धि में समूह के रूप में रहते हैं। जब आपके शरीर में संक्रमण या कैंसर होता है तो वे सूज जाते हैं।

  • सूजन का कारण आमतौर पर आसपास का त्वचा या ऊतक संक्रमण या कोई हानि-रहित वायरस होता है जो अपने आप चला जाता है

  • कभी-कभी इसका कारण अधिक गंभीर संक्रमण या कैंसर होता है

  • सूजे हुए लसीका नोड्स से दर्द हो सकता है, या वे दर्द-रहित हो सकते हैं

  • कभी-कभी आपके डॉक्टर कुछ संक्रमणों या कैंसरों के लिए परीक्षण कर सकते हैं

  • यदि आपके लसीका नोड्स की सूजन 3 से 4 सप्ताह में दूर नहीं होती है, तो डॉक्टर बायोप्सी कर सकते हैं (ऊतक का एक हिस्सा निकालना और माइक्रोस्कोप के नीचे देखना)

लोग सूजे हुए लसीका नोड्स को “सूजी हुई ग्रंथियाँ” कहते हैं लेकिन लसीका नोड्स वास्तव में ग्रंथियाँ नहीं हैं।

सूजे हुए लसीका नोड्स किस कारण से होते हैं?

सूजे हुए लसीका नोड्स कई कारणों से होते हैं। सबसे आम वजहें ये हैं:

  • सूजे हुए लसीका नोड्स के करीब के ऊतकों में संक्रमण

  • शरीर-व्यापी संक्रमण

उदाहरण के लिए, खराब गले या सर्दी से आपकी गर्दन के लसीका नोड्स सूज सकते हैं। या यौन रूप से संचरित संक्रमण (STI) से आपकी ऊसन्धि के लसीका नोड्स सूज सकते हैं।

शरीर-व्यापी संक्रमणों जैसे कि मोनोन्यूक्लियोसिस, HIV संक्रमण, या तपेदिक के कारण आपके समूचे शरीर के लसीका नोड्स सूज सकते हैं।

सूजे हुए लसीका नोड्स के अधिक खतरनाक कारण हैं:

सामान्य तौर पर, आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली आपके लसीका नोड्स में घुसने वाले किसी भी जीवित रोगाणु को मार सकती है। लेकिन कभी-कभी कुछ रोगाणु जीवित बच जाते हैं और संक्रमण पैदा करते हैं। संक्रमित लसीका नोड में दर्द होता है, और उसके ऊपर की त्वचा लाल हो जाती है।

अक्सर कैंसर कोशिकाएं किसी कैंसर से अलग हो जाती हैं और लसीका वाहिकाओं से होते हुए करीबी लसीका नोड्स में पहुँच जाती हैं। उदाहरण के लिए, स्तन कैंसर अक्सर कैंसर के तरफ वाली काँख के लसीका नोड्स में फैलता है। कभी-कभी आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कैंसर कोशिकाओं को मार देती हैं। लेकिन कभी-कभी कैंसर कोशिकाएं आपके लसीका नोड्स में बढ़ने लगती हैं। कैंसर के कारण आमतौर पर लसीका नोड्स बहुत कड़े हो जाते हैं और आपस में चिपक जाते हैं।

हालांकि, सूजे हुए लसीका नोड्स वाले 1% से कम लोगों को कैंसर होता है।

मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

सूजे हुए लसीका नोड्स वाले प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है।

अपने डॉक्टर को तत्काल दिखाएं यदि लसीका नोड:

  • में बहुत दर्द होता है 

  • से मवाद (गाढ़ा, सफेद या पीला तरल) निकल रहा है

यदि आपको ये अन्य चेतावनी संकेत हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल करें:

  • लसीका नोड बहुत बड़ा है (बीच के भाग में एक इंच या उससे अधिक मोटा)

  • लसीका नोड कड़ा, पत्थर जैसा लगता है

  • HIV संक्रमण के जोखिम कारक हैं (जैसे कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रयुक्त सुई का चुभ जाना या उच्च जोखिम वाली यौन गतिविधियाँ करना)

  • तपेदिक के जोखिम कारक (जैसे कि ऐसे व्यक्ति के साथ रहना या काम करना जिसे तपेदिक है या ऐसे किसी क्षेत्र से हाल ही में आना जहाँ तपेदिक आम है)

  • बुखार

  • अस्पष्ट कारणों से वज़न में कमी

डॉक्टर चेतावनी संकेतों और अन्य लक्षणों के आधार पर फैसला करेंगे कि आपको कितनी शीघ्रता से देखने की जरूरत है। 

यदि आपको कोई चेतावनी संकेत नहीं हैं और आप अच्छा महसूस करते हैं, तो आप अपने डॉक्टर को दिखाने से पहले एक सप्ताह तक रुक कर देख सकते हैं कि नोड सामान्य स्थिति में लौट जाता है या नहीं।

जब मैं डॉक्टर को दिखाऊंगा तो क्या होगा?

आपके डॉक्टर आपसे आपके लक्षणों और चेतावनी संकेतों के बारे में प्रश्न पूछेंगे और आपकी जाँच करेंगे। यदि स्पष्ट रूप से कोई हानि-रहित समस्या है, तो डॉक्टर प्रतीक्षा करेंगे और देखेंगे कि लसीका नोड की सूजन दूर होती है या नहीं। अन्यथा, डॉक्टर आपके सूजे हुए लसीका नोड्स के संभावित लग रहे कारणों के आधार पर परीक्षण करेंगे। परीक्षणों में शामिल हैं:

डॉक्टर सूजे हुए लसीका नोड्स का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपके सूजे हुए लसीका नोड्स के कारण का उपचार करते हैं।