साइनस कैंसर

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२४

साइनस आपके गालों और माथे के अंदर के खोखले स्थान होते हैं। ये स्थान आपकी नाक से जुड़ते हैं।

साइनस का पता लगाना

साइनस का कैंसर क्या है?

साइनस का कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो आपके साइनस में बढ़ता है। यह सामान्यतः आपकी नाक के ठीक बगल वाली या आपके नासा दंड के पीछे वाले साइनस में होता है (मैक्सिलरी और एथमॉइड साइनस)।

  • साइनस कैंसर जापान के लोगों और दक्षिण अफ़्रीका के बंटू लोगों में सबसे अधिक बार होता है—यह अन्य समूहों में बहुत कम पाया जाता है

  • डॉक्टरों को अब तक ज्ञात नहीं है कि साइनस का कैंसर किस वजह से होता है, लेकिन उन्हें लगता है कि सांस में कुछ प्रकार की लकड़ियों और धातु के धूलकणों के जाने से संबंधित हो सकता है—यह साइनस संक्रमण के कारण नहीं होता है

  • जब तक कैंसर बड़ा नहीं हो जाता और अन्य संरचनाओं पर दबाव नहीं डालता तब तक आपको इसे लक्षण महसूस नहीं हो सकते हैं

  • साइनस के कैंसर का उपचार करने के लिए, डॉक्टरों द्वारा सर्जरी और रेडिएशन थेरेपी की जाती है

साइनस के कैंसर के लक्षण क्या हैं?

साइनस में खाली जगह होती है जिसमें बिना किसी चीज़ को दबाए कैंसर बढ़ सकता है। इस कारण से, हो सकता है कि आपको शुरुआत में कोई लक्षण न दिखे।

एक बार जब कैंसर बड़ा हो जाता है, तो आपमें इस तरह के लक्षण महसूस हो सकते हैं जैसे कि:

  • आपके चेहरे में दर्द या सुन्नता और झुनझुनी

  • ऐसा महसूस होना कि आपकी नाक बंद हो गई है

  • नाक का बहना

  • सिरदर्द

  • दोहरी दृष्टि

  • नकसीर

  • ऊपरी दांत का ढीला होना

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे साइनस का कैंसर है या नहीं?

डॉक्टर आपकी नाक के जरिए और आपके साइनस में एक लचीला देखने वाली ट्यूब डालकर आपके साइनस के अंदर देखेंगे। वे बायोप्सी कर सकते हैं। बायोप्सी में, वे माइक्रोस्कोप से देखने के लिए ऊतक का नमूना निकालते हैं।

डॉक्टर यह देखने के लिए परीक्षण करेंगे कि कैंसर कितना बड़ा है और क्या यह आपके शरीर के अन्य भागों में भी फैल गया है: वे इसके द्वारा करेंगे:

डॉक्टरों द्वारा साइनस के कैंसर का उपचार कैसे किया जाता है?

डॉक्टर सामान्यतः करेंगे:

  • सर्जरी, ताकि ट्यूमर को हटाया जा सके

  • यदि इस बात की काफी हद तक संभावना है कि कैंसर वापस आ सकता है, तो कभी-कभी रेडिएशन थेरेपी

सर्जरी से कभी-कभी आपके चेहरे का आकार या रूप बदल जाता है। डॉक्टर नवीनतम तरीके इस्तेमाल करेंगे ताकि आपके चेहरे में यथासंभव कोई बदलाव न हो।

यदि डॉक्टरों को नहीं लगता कि सर्जरी सुरक्षित तरीके से की जा सकती है, तो वे आपको रेडिएशन थेरेपी के साथ-साथ कीमोथेरेपी देंगे।

आपके साइनस में रेडिएशन की वजह से हो सकता है:

  • स्वाद खोना

  • मुंह सूखना

  • निगलने और बोलने में परेशानी

  • दांतों की समस्या, यदि आपके दांतों पर रेडिएशन का एक्सपोज़र हुआ है