बौद्धिक अक्षमता

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२३

बौद्धिक अक्षमता क्या है?

बौद्धिक अक्षमता एक मस्तिष्क समस्या है जिसके परिणामस्वरूप पीड़ित में सामान्य से कम बुद्धिमत्ता होती है। यह तब हो सकता है जब आपके बच्चे का मस्तिष्क आपके गर्भ में विकसित हो रहा हो। यह अक्षमता हल्की या अधिक गंभीर हो सकती है, लेकिन बौद्धिक अक्षमता से ग्रस्त लोगों को आमतौर पर दैनिक गतिविधियों के संपादन और स्वयं की देखभाल करने के लिए थोड़ी मदद की आवश्यकता होती है।

  • बौद्धिक अक्षमता से ग्रस्त बच्चों में शारीरिक भिन्नताएँ देखी जा सकती हैं, जैसे कि चेहरे की असामान्य विशेषताएँ

  • अधिकांश बच्चों में प्रीस्कूल उम्र में लक्षण दिखना शुरू हो जाता है—आमतौर पर बोलने में और वाक्यों का उपयोग करने में उनकी मंद गति होती है

  • इसके उपचार में विभिन्न प्रकार की थेरेपी और विशेष शिक्षा शामिल है

अपने बच्चे में बौद्धिक अक्षमता होने की संभावना को कम करने के लिए:

  • गर्भधारण से पहले और शुरुआती गर्भावस्था में फ़ोलेट (फ़ोलिक एसिड) लें

  • गर्भावस्था के दौरान अल्कोहल के सेवन से परहेज करें

  • गर्भावस्था के दौरान अच्छी स्वास्थ्य देखभाल प्राप्त करें

  • सभी आवश्यक वैक्सीन लगवाएँ, खासकर रूबेला के खिलाफ़

बौद्धिक अक्षमता किस कारण से होती है?

बौद्धिक अक्षमता के कई कारण होते हैं। अधिकांश समय कुछ ऐसा होता है जो जन्म से पहले आपके बच्चे के विकासशील मस्तिष्क को प्रभावित करता है। इसमें निम्न शामिल हो सकते हैं:

  • डाउन सिंड्रोम जैसी क्रोमोसोमल समस्याएँ

  • वंशानुगत विकार जैसे कि टे-सैश रोग

  • गर्भावस्था के दौरान कुछ प्रकार के संक्रमण

  • गर्भावस्था के दौरान अत्यधिक खराब आहार-पोषण

  • गर्भावस्था के दौरान अल्कोहल, कुछ अवैध दवाएँ या कुछ दवाईयाँ लेना

कभी-कभी जन्म के दौरान समस्याओं के कारण बौद्धिक अक्षमता होती है, जैसे कि:

  • जन्म के समय पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलना

  • जन्म के निर्धारित समय से काफी पहले पैदा होना

कभी-कभी जन्म के बाद भी बौद्धिक अक्षमता का विकास देखा जाता है। कारणों में शामिल हैं:

  • सिर की चोट

  • मस्तिष्क का संक्रमण

  • भावनात्मक दुर्व्यवहार और उपेक्षा

  • लेड विषाक्तता

  • मस्तिष्क का ट्यूमर

बौद्धिक अक्षमता के लक्षण क्या होते हैं?

कुछ बच्चों में जन्म के समय या जन्म के तुरंत बाद भिन्नता दिखाई देती है, जैसे कि:

  • चेहरे की असामान्य विशेषताएँ या सिर का असामान्य रूप से बड़ा या छोटा होना

  • हाथों या पैरों का असामान्य आकार

कभी-कभी बच्चों में स्वास्थ्यगत समस्या के संकेत दिख सकते हैं, जैसे कि:

  • सीज़र्स, कमजोरी और थकान या उल्टी होना

  • पेशाब से असामान्य गंध या महक आना

  • सामान्य रूप से खाना खाने और विकसित होने में विफलता

  • करवट लेना, बैठना और खड़ा होना को सीखने में देरी

जब तक आपका बच्चा स्कूल जाना शुरू नहीं करता है, और जब तक आप अपने बच्चे को उसी उम्र के अन्य बच्चों के साथ तुलनात्मक रूप से नहीं देखते हैं, तब तक आपको लक्षण दिखाई नहीं दे सकते हैं। आपके बच्चे में निम्न समस्याएँ हो सकती हैं:

  • भाषागत समस्याएँ, जैसे देर से शब्दों का प्रयोग करना या पूरे वाक्यों में बोलना

  • मित्र बनाने और अन्य सामाजिक कौशल सीखने में परेशानी

  • कपड़े पहनने और अपनी देखभाल वाले कार्यों को करने में परेशानी

  • कभी-कभी व्यवहार संबंधी समस्याएँ जैसे कि गुस्सा करना, नखरे दिखाना या आक्रामक होना, खासकर अगर वह परेशान या कुंठित हो

  • बड़े बच्चे बेहद सीधे-सादे या भोले हो सकते हैं, जिससे अन्य बच्चे उनका फ़ायदा उठा सकते हैं

  • कभी-कभी कोई मानसिक स्वास्थ्य विकार जैसे कि चिंता या डिप्रेशन, खासकर अगर बच्चे की आलोचना की जाती है या दंडित किया जाता है या उन्हें यह पता हो कि वे कुछ अलग हैं

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे बच्चे को बौद्धिक अक्षमता है या नहीं?

आपके बच्चे के नियमित चेकअप के भाग के रूप में, डॉक्टर यह जांचने के लिए प्रश्न पूछेंगे कि उसका अपेक्षित रूप से विकास हो रहा है या नहीं। यदि डॉक्टरों को बौद्धिक अक्षमता का संदेह होता है, तो वे आपके बच्चे की निम्न जांच करवाएँगे:

  • बुद्धिमत्ता परीक्षण

  • बोलने, सामाजिक और मोटर संबंधी कौशलों का परीक्षण

यदि आपका बच्चा बौद्धिक अक्षमता से ग्रस्त है, तो डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि यह किस कारण से है। डॉक्टर ये कर सकते हैं:

  • आनुवंशिक जांच

  • पेशाब और रक्त जांच

  • हड्डी का एक्स-रे

  • मस्तिष्क का इमेजिंग परीक्षण, जैसे MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) और EEG (इलेक्ट्रोएन्सेफ़ेलोग्राम)

डॉक्टरों द्वारा बौद्धिक अक्षमता का उपचार कैसे किया जाता है?

इसका उपचार आपके बच्चे की आवश्यकताओं और ताकतों पर आधारित है। बच्चों के उपचार के लिए स्वास्थ्य और स्कूल प्रोफ़ेशनल्स की एक टीम मिल कर काम कर सकती है, जिनमें निम्नलिखित शामिल होते हैं:

  • प्राथमिक देखभाल प्रदान करने वाले डॉक्टर (जैसे कि बाल रोग चिकित्सक)

  • काउंसलिंग के लिए सोशल वर्कर और मनोवैज्ञानिक

  • बच्चों को अपनी दैनिक गतिविधियाँ सीखने में मदद करने के लिए स्पीच, ऑक्युपेशनल और फ़िजिकल थैरेपिस्ट

  • मस्तिष्क और तंत्रिका संबंधी समस्याओं के लिए स्पेशल्टी डॉक्टर

  • स्वस्थ आहार ग्रहण में मदद करने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट

  • विशेष शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक

संयुक्त राज्य अमेरिका में, फ़ेडरल इंडिविज़ुअल्स विद डिज़ेबिलिटीज़ एजुकेशन एक्ट (IDEA) के अनुसार पब्लिक स्कूलों के लिए आवश्यक है कि वे बौद्धिक अक्षमता से पीड़ित बच्चों का परीक्षण करें। स्कूलों के लिए यह भी आवश्यक है कि वे बौद्धिक अक्षमता से पीड़ित बच्चों को निःशुल्क और उपयुक्त शिक्षा प्रदान करें।