पेटेंट डक्टस आर्टिरियोसस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२२ | संशोधित सित॰ २०२२

एओर्टा का कार्य हृदय से रक्त को शेष शरीर में ले जाना होता है। पल्मोनरी धमनी हृदय से रक्त को फेफड़ों में ले जाती है।

जन्म से पहले तथा जन्म के कुछ दिन बाद, पल्मोनरी धमनी तथा एओर्टा एक छोटी रक्त वाहिका जिसे डक्ट्स आर्टेरिओसस कहा जाता है, से जुड़े रहते हैं।

  • क्योंकि भ्रूण सांस नहीं लेता, इसलिए फेफड़ों में बहुत कम रक्त के जाने की ज़रूरत होती है

  • भ्रूण में डक्ट्स आर्टेरिओसस होते हैं ताकि रक्त फेफड़ों को बायपास कर सके

जन्म के बाद, डक्ट्स को शीघ्र बंद हो जाना चाहिए ताकि रक्त सामान्य रूप से प्रवाहित हो सके, पहले फेफड़ों की ओर उसके बाद शरीर में।

पेटेंट डक्ट्स आर्टेरिओसस (PDA) क्या होता है?

चिकित्सा शब्दावली में पेटेंट का अर्थ "खुला" होता है। पेटेंट डक्ट्स आर्टेरिओसस (PDA) में डक्ट्स आर्टेरिओसस बंद नहीं होता है।

  • समयपूर्व जन्म लेने वाले शिशुओं में PDA होने की संभावना अधिक होती है

  • अक्सर कोई अन्य लक्षण नहीं होते हैं, लेकिन डॉक्टर जो स्टेथोस्कोप के साथ सुनता है उसे हृदय की आवाज़ सुनाई दे सकती है (हृदय की धड़कनों के बीच में असामान्य ध्वनि)

  • डॉक्टर PDA का उपचार दवा तथा कभी-कभी सर्जरी से करते हैं

  • PDA से पीड़ित शिशुओं में सामान्य संभावना की तुलना में हृदय के संक्रमण की उच्चतर संभावना होती है

पेटेंट डक्टस आर्टिरियोसस: बंद करने में विफलता

डक्टस आर्टिरियोसस एक रक्त वाहिका है जो पल्मोनरी धमनी और एओर्टा को जोड़ती है। भ्रूण में, यह रक्त को फेफड़ों को बायपास करने में सक्षम बनाता है। भ्रूण हवा में सांस नहीं लेता, इसलिए ब्लड को ऑक्सीजन पाने के लिए फेफड़ों से होकर गुज़रने की ज़रूरत नहीं पड़ती। जन्म के बाद, फेफड़ों से ऑक्सीजन पाने की ज़रूरत होती है और सामान्यतः डक्टस आर्टिरियोसस तुरंत बंद हो जाता है, आमतौर पर कुछ दिनों से 2 हफ़्तों में।

पेटेंट डक्टस आर्टिरियोसस में, यह कनेक्शन बंद नहीं होता, जिसकी वजह से शरीर में जाने वाला ऑक्सीजन वाला ब्लड, फेफड़ों में वापस चला जाता है। इसकी वजह से, फेफड़ों में मौजूद रक्त वाहिकाओं में खून की मात्रा बढ़ जाती है और शरीर में ऑक्सीजन वाला ब्लड पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाता।

PDA किस वजह से होता है?

डॉक्टर यह नहीं जानते हैं कि डक्ट्स आर्टेरिओसस कुछ शिशुओं में बंद क्यों नहीं होता, लेकिन PDA समयपूर्व जन्म लेने वाले शिशुओं में अधिक सामान्य होता है।

PDA के क्या लक्षण होते हैं?

यदि PDA छोटा है, तो शिशु में कोई लक्षण नहीं हो सकते हैं। यदि PDA बड़ा है, तो आपके शिशु को निम्नलिखित हो सकते हैं:

  • तेज़ सांस लेना

  • सांस लेने में परेशानी

  • निम्न रक्तचाप

  • फीडिंग में कठिनाई

  • धीमी या खराब प्रगति

डॉक्टर कैसे पता लगाएँगे कि मेरे बच्चे को PDA है?

यदि डॉक्टर कुछ खास प्रकार की ह्रदय ध्वनी सुनते हैं, तो उन्हें PDA का संदेह होता है। डॉक्टर निदान की पुष्टि निम्नलिखित के साथ करते हैं:

डॉक्टर निम्नलिखित भी करेंगे:

  • ECG/EKG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी—एक पीड़ारहित जांच जिसमें हृदय के इलेक्ट्रिकल करंट की माप की जाती है और उसे पेपर पर रिकार्ड किया जाता है)

  • सीने के एक्स-रे

डॉक्टर PDA का उपचार कैसे करते हैं?

उपचार निम्नलिखित पर निर्भर करता है:

  • PDA के आकार पर

  • शिशु का जन्म कितना समय-पूर्व हुआ है

  • शिशु में कौन-कौन से लक्षण हैं

कभी-कभी छोटा PDA अपने आप बंद हो जाता है। ऐसा आम तौर पर तब होता है जब शिशु 1 वर्ष से कम आयु का होता है। यदि डॉक्टर को आपके शिशु के PDA का उपचार करना है, तो वे:

  • आपके शिशु को कुछ खास दवाएँ दे सकते हैं जिनसे डक्ट्स को बंद करने में मदद मिलती है

  • शिशु के हृदय में एक लंबी, पतली ट्यूब (कैथेटर) लगा सकते हैं तथा डक्ट्स को बंद करने के लिए डिवाइस का प्रयोग कर सकते हैं

  • यदि आम तौर पर PDA बड़ा है, तो डक्ट्स को बंद करने के लिए सर्जरी कर सकते हैं