हाइव्स

पित्ती त्वचा की एक आम तौर पर हानि रहित स्थिति होती है जो त्वचा की अंदरूनी परत में रक्त प्रवाह के बढ़ने के कारण होती है जिस कारण त्वचा में लाल, उठे हुए स्थान दिखने लगते हैं। पित्ती कुछ मिलीमीटर से कई सेंटीमीटर तक चौड़ी हो सकती हैं और शरीर पर कहीं भी हो सकती हैं।

पित्ती एलर्जिक प्रतिक्रियाओं, वायरस संक्रमणों, और भौतिक उत्तेजना के कारण हो सकती है, पर अधिकतर मामलों में इसके कारण की पहचान नहीं हो पाती है। एलर्जिक प्रतिक्रिया के उदाहरण में, जब शरीर ऐसे बाहरी कणों पर प्रतिक्रिया देता है जिन्हें वह सहन नहीं कर सकता है, तो एलर्जी होती है। एलर्जिन यानि एलर्जी करने वाले पदार्थ आम तौर पर हानिरहित होते हैं, पर एलर्जी से ग्रस्त व्यक्ति का प्रतिरक्षा तंत्र उन्हें हानिकारक मानता है। शरीर का एलर्जिन से पहला संपर्क होने के बाद, श्वेत रक्त कोशिकाएँ एंटीबॉडीज बनाती हैं जो प्रतिरक्षा तंत्र को शरीर में उसी एलर्जिन के अगले प्रवेश के लिए तैयार करती हैं। एंटीबॉडीज ख़ुद को मास्ट कोशिकाओं से चिपका लेती हैं। बाद में, एलर्जिन की छोटी-सी मात्रा से संपर्क होने पर भी मास्ट कोशिकाएँ हिस्टामाइन स्त्रावित करने लगती हैं। जब हिस्टामाइन स्त्रावित होता है तो वह आस-पास की कोशिकाओं से चिपक जाता है जिससे रक्त वाहिकाओं की चौड़ाई बढ़ती है और तरल रिसने लगता है, जिससे पित्ती बन जाती हैं। कारण चाहे जो हो, सभी पित्ती हिस्टामाइन स्त्रावित होने के कारण बनती हैं।

पित्ती से आम तौर पर जुड़े लक्षणों में शामिल हैं

  • खुजली

  • चुभन

  • जलन

पित्ती के मामले 2 से 24 घंटों तक रहते हैं।

लक्षण घटाने के लिए एंटीहिस्टामाइन और ठंडी पट्टी/ठंडी सिकाई जैसे उपचारों का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि पित्ती के सटीक कारण का पता लगाने वाला कोई टेस्ट नहीं है, पर एलर्जिक स्किन टेस्ट से उन एलर्जनों का पता लगाया जा सकता है जिनसे आपको एलर्जी है।

इन विषयों में