क्रेनियल तंत्रिका की टेस्टिंग

क्रेनियल तंत्रिका का नंबर

नाम

काम

परीक्षण

पहला

ओलफ़ेक्ट्री

गंध

सूंघने की क्षमता की जांच करने के लिए व्यक्ति की नाक के नीचे कई तरह की गंध वाली चीज़ें (जैसे की साबुन, कॉफ़ी और लौंग) रखकर उन्हें पहचानने को कहा जाता है। दोनों नॉस्ट्रिल की जांच अलग-अलग की जाती है।

दूसरी

ऑप्टिक

दृष्टि

देखने की क्षमता की जांच करने के लिए व्यक्ति को एक आई चार्ट पढ़ने के लिए कहा जाता है। पेरिफेरल (साइड) नज़र की जांच करने के लिए व्यक्ति को सीधे देखने के लिए कहकर, डॉक्टर व्यक्ति की नज़र के सामने बींचों बीच से अपनी एक उंगली ऊपर, नीचे, बाएँ और दाएँ घुमाता है। व्यक्ति को यह भी पूछा जा सकता है कि उसे उंगली पहली बार कब दिखी।

रोशनी की दिशा

रोशनी का पता लगाने की क्षमता की जांच करने के लिए, एक अंधेरे कमरे में व्यक्ति की दोनों आँखों की पुतली में तेज़ रोशनी (फ़्लैशलाइट से) डाली जाती है।

तीसरी

ऑक्यूलोमोटर

ऊपर, नीचे और अंदर की ओर आँखों की गतिविधि

दोनों आँखों को ऊपर, नीचे और अंदर की ओर घुमाने की जांच करने के लिए, जांचकर्ता किसी चीज़ को व्यक्ति के सामने घुमाकर उसे देखते रहने को कहता है।

रोशनी के बदलने पर प्यूपिल का छोटा (कॉन्सट्रिक्शन) या बड़ा होना (डाइलेशन)

रोशनी के प्रति प्यूपिल की प्रतिक्रिया की जांच करने के लिए, एक अंधेरे कमरे में व्यक्ति की दोनों आँखों की पुतलियों में एक पर तेज़ लाइट (जैसे फ़्लैशलाइट) डाली जाती है।

पलकें उठाना

ऊपर की पलक की ड्रूपिंग (वर्त्मपात) के लिए जांच की जाती है।

चौथी

ट्रोक्लियर

अंदर और बाहर आँखों की गतिविधि

दोनों आँखों को अंदर और बाहर घुमाने की क्षमता की जांच करने के लिए, जांचकर्ता किसी चीज़ को व्यक्ति के सामने घुमाकर उसे देखते रहने को कहता है।

पाँचवी

ट्राइजेमिनल

चेहरे की संवेदना

एक पिन और रुई का इस्तेमाल करके चेहरे के हिस्सों में संवेदना की जांच की जाती है।

रुई के टुकड़े से आँख के कॉर्निया को छूकर ब्लिंक रिफ़्लेक्स की जांच की जाती है।

चबाना

जबड़े को नियंत्रित करने वाली मांसपेशियों की शक्ति और गति की जांच करने के लिए, व्यक्ति को दांत को कसने और प्रतिरोध के खिलाफ जबड़े को खोलने के लिए कहा जाता है।

छठी

एब्ड्युसेन

आँखों के बाहर की तरफ गतिविधि

दोनों आँखों को बाहर की ओर ले जाने की क्षमता की जांच करने के लिए, व्यक्ति को एक तरफ देखने के लिए कहा जाता है।

सातवीं

चेहरा

चेहरे की मांसपेशियों को हिलाने (उदाहरण के तौर पर, चेहरे के भावों के लिए), ज़ुबान के आगे के दो तिहाई हिस्से में स्वाद, सेलाइवा और आँसू बनना और सुनने में काम आने वाली मांसपेशियों को नियंत्रित करना

चेहरे को हिलाने की क्षमता की जांच करने के लिए व्यक्ति को मुस्कुराने, मुंह खोलने और दांत दिखाने और आँखों को ज़ोर से बंद करने के लिए कहा जाता है।

स्वाद की जांच करने के लिए मीठे (शुगर), खट्टे (नींबू का रस), नमकीन (नमक) और कड़वे (एस्पिरिन, क्विनीन और एलो) पदार्थों को चखा जाता है।

आठवीं

ऑडिटरी (वेस्टिबुलोकोक्लियर)

सुनना

सुनने की क्षमता की जांच करने के लिए ट्यूनिंग फ़ॉर्क या हेडफ़ोन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें कई फ़्रीक्वेंसी (पिच) और स्वर (ऑडियोमेट्री) पर ट्यून चलाई जाती हैं।

संतुलन

संतुलन की जांच करने के लिए, व्यक्ति को एक सीधी लाइन पर चलने के लिए कहा जाता है।

नौवीं

ग्लोसोफेरींजल

निगलना, गैग रिफ़्लेक्स, और बोना

नौवीं और दसवीं क्रेनियल तंत्रिकाएं निगलने की प्रक्रिया और गैग रिफ़्लेक्स को निंयत्रित करती हैं, इसलिए इनकी जांच एक साथ की जाती है।

व्यक्ति को निगलने के लिए कहा जाता है। व्यक्ति को "आ-ह-ह" बोलने के लिए कहा जाता है, ताकि तालू (मुंह की छत) की गतिविधि और यूवेला (एक छोटा, हल्का प्रोजेक्शन जो गले के पीछे लटक रहा होता है) की जांच की जा सके।

गले के पीछे के हिस्से को छूने के लिए ज़ुबान के ब्लेड का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ज़्यादातर लोगों में गैग रिफ़्लेक्स पैदा होता है।

व्यक्ति को बोलने के लिए कहा जाता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या आवाज़ नाक से आ रही है (तालू की गतिविधि का दूसरा टेस्ट)।

दसवीं

वेगस

निगलना, गैग रिफ़्लेक्स, और बोना

कुछ आंतरिक अंगों और दिल की धड़कन में मांसपेशियों का नियंत्रण

क्रेनियल तंत्रिका की जांच के हिस्से के तौर पर इस तरह के काम की जांच नहीं की जाती।

ग्यारहवीं

ऐक्सेसरी

गर्दन मोड़ना और कंधे सिकोड़ना

व्यक्ति को सिर घुमाने और कंधे सिकोड़ने के लिए कहा जाता है, जिसमें जांचकर्ता इन चीज़ों के विपरीत ज़ोर लगाता है।

बाहरवीं

हाइपोग्लोसल

ज़ुबान की गतिविधि

व्यक्ति को ज़ुबान बाहर निकालने के लिए कहा जाता है, जिसके एक या दूसरी तरफ़ घूमने की जांच की जाती है।