घुटने का अंदरूनी भाग

घुटने को अपनी खुद की सुरक्षा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह पूरी तरह से जोड़ के कैप्सूल से घिरा हुआ होता है जो इतना लचीला होता है कि इससे संचालन किया जा सके और इतना मजबूत है, कि इससे जोड़ को एक साथ बनाए रखा जा सकता है। कैप्सूल पर, साइनोवियल ऊतक की लाइनिंग होती हैं, जिसमें जोड़ को लुब्रिकेट करने के लिए साइनोवियल फ़्लूड का स्राव होता है। जांघ की हड्डी (फ़ीमर) और शिनबोन (टिबिया) के सिरों को कवर करने वाली वियर-रेज़िस्टेंट कार्टिलेज, संचालन के दौरान घर्षण को कम करने में मदद करती है। कार्टिलेज के पैड (मेनिसाई), दो हड्डियों के बीच कुशन का काम करते हैं और इनसे जोड़ में शरीर के वजन को विभाजित करने में मदद मिलती है। फ़्लूड से भरी थैलियां (बर्सा) टिबिया जैसी संरचनाओं के बीच आघात को अवशोषित करती हैं और ये घुटने की कैप (पैटेलर टेंडन) से जुड़ी होती हैं। घुटने की साइड और पिछले भाग के साथ-साथ मौजूद पांच लिगामेंट स्थिरता जोड़ते हुए जोड़ के कैप्सूल को मजबूत बनाते हैं। घुटने का कैप (पटेला), जोड़ के सामने के हिस्से की सुरक्षा करता है।

घुटने का अंदरूनी भाग

इन विषयों में