गठिया के उपचार के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएँ

दवा

कुछ दुष्प्रभाव

टिप्पणियाँ

नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं (NSAIDs)

सभी NSAID (जैसे कि एस्पिरिन, आइबुप्रोफ़ेन, नेप्रोक्सेन)

पेट की खराबी

खून का रिसाव

किडनी की कार्यक्षमता में कमी

पोटेशियम का उच्च स्तर

सोडियम, पोटेशियम (कभी-कभी) और पानी का इकट्ठा होना

कभी-कभी सूजन या हाई ब्लड प्रेशर

इसका उपयोग बहुत तेज़ जलन (अचानक होने वाले अटैक) का उपचार करने या दर्द भरी जलन की रोकथाम के लिए किया जाता है

इससे उन लोगों को बचना चाहिए जिन्हें किडनी का रोग है या जो खून को पतला करने वाली दवाएं ले रहे हैं

एंटीगाउट दवाएँ

कोल्चेसिन

पेट खराब होना और दस्त होना

बोन मैरो में रक्त कोशिका उत्पादन में कमी (अगर दवा का उपयोग ठीक से किया जाए, तो ऐसा बहुत कम होता है)

मांसपेशियों में दर्द और कमज़ोरी (सामान्यतः ऐसा नहीं होता है)

कई अन्य दवाओं के साथ इंटरैक्शन, जो कभी-कभी गंभीर दुष्प्रभाव का कारण बन सकती है

इसका उपयोग दर्द भरी जलन को रोकने और उसका उपचार करने के लिए किया जाता है

किडनी रोग से पीड़ित लोगों को इससे बचना चाहिए या इसकी कम खुराक लेनी चाहिए

कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स

प्रेडनिसोन (मुंह से ली जाने वाली)

सूजन या हाई ब्लड प्रेशर के साथ सोडियम का इकट्ठा होना

ब्लड शुगर का बढ़ना

इसका लंबे समय तक उपयोग करने पर कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं

इसका उपयोग बहुत तेज़ जलन का उपचार करने के लिए किया जाता है

प्रेडनिसोलोन टेब्यूटेट या (इंजेक्शन द्वारा लिया गया) ट्राइएमसिनोलोन हेक्सएसेटोनाइड

दर्द

बेचैनी

संक्रमण (बहुत कम मामलों में)

यदि केवल एक या दो ही जोड़ प्रभावित होते हैं, तो जोड़ में इंजेक्शन लगाया जाता है

युरीकोसुरिक दवाएँ (ऐसी दवाएँ जो मूत्र में यूरिक एसिड के स्राव को बढ़ाती हैं)

Probenecid

दाने (बहुत कम मामलों में)

मितली (दुर्लभ)

उल्टी (दुर्लभ)

गुर्दे की पथरी

दर्द भरी जलन को रोकने के लिए खून में यूरिक एसिड के स्तर कम करने के लिए इसे लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है

यूरिक एसिड उत्पादन को रोकने वाली दवाएँ

एलोप्यूरिनॉल

पेट की खराबी

दाने (जो कभी-कभी बहुत गंभीर हो सकते हैं)

श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में कमी (बहुत कम मामलों में)

लिवर की क्षति (दुर्लभ)

दर्द भरी जलन को रोकने के लिए खून में यूरिक एसिड के स्तर कम करने और शरीर से क्रिस्टल या किडनी से स्टोन बाहर निकालने के लिए इसे लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है

Febuxostat

जी मिचलाना

लाल दाने

यह उन लोगों में विशेष रूप से उपयोगी है जो एलोप्यूरिनॉल नहीं ले सकते हैं या उन लोगों में जिनका ब्लड यूरिक एसिड एलोप्यूरिनॉल की ज़्यादा खुराकों से पर्याप्त रूप से कम नहीं हुआ है

Pegloticase

तीव्र दर्द वाली जलन का उच्च जोखिम (ख़ास तौर पर पहली बार उपयोग किए जाने पर)

IV इन्फ़्यूज़न से होने वाली एलर्जिक प्रतिक्रियाएं

इसका उपयोग कई महीनों के गंभीर गठिया वाले लोगों के शरीर में जमा यूरिक एसिड को तेज़ी से घोलने के लिए किया जाता है

इन विषयों में