सेंटिनल लिम्फ नोड क्या है?

सेंटिनल लिम्फ नोड क्या है?

लसीका वाहिकाओं और लिम्फ नोड्स का नेटवर्क स्तन में ऊतक से द्रव निकालता है। लिम्फ नोड्स को बाह्य या असामान्य कोशिकाओं (जैसे बैक्टीरिया या कैंसर कोशिकाओं) को फंसाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो इस द्रव में समाहित हो सकते हैं। कभी-कभी कैंसर कोशिकाएं नोड्स से लसीका वाहिकाओं में जाती हैं और शरीर के अन्य भागों में फैल जाती हैं।

यद्यपि स्तन ऊतक से द्रव अंततः कई लिम्फ नोड्स में जाता है, द्रव आमतौर पर पहले एक या केवल कुछ पास के लिम्फ नोड्स के माध्यम से फैलता है। ऐसे लिम्फ नोड्स को सेंटिनल लिम्फ नोड्स कहा जाता है क्योंकि वे सबसे पहले चेतावनी देते हैं कि कैंसर फैल गया है।

इन विषयों में