एड़ी में बर्साइटिस
एड़ी में बर्साइटिस
एड़ी में बर्साइटिस

सामान्यतः, एड़ी में केवल एक बर्सा होती है, जो एचिलिस टेंडन और एड़ी की हड्डी (कैलकैनियस) के बीच होती है। इस बर्सा में जलन, सूजन, और दर्द हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप एंटीरियर एचिलिस टेंडन बर्साइटिस होता है।

असामान्य दबाव और पाँव की निष्क्रियता के कारण एचिलिस टेंडन और त्वचा के बीच एक सुरक्षात्मक बर्सा आकार ले सकती है। इस बर्सा में जलन, सूजन, और दर्द हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप पोस्टीरियर एचिलिस टेंडन बर्साइटिस होता है।