प्रोस्टेट ऐब्सेस

इनके द्वाराGerald L. Andriole, MD, Johns Hopkins Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२२

प्रोस्टेट ऐब्सेस मवाद का जमाव होता है जो जीवाणु की वजह से होने वाले तीव्र प्रोस्टेटाइटिस के परिणामस्वरूप विकसित होता है।

  • प्रोस्टेट ऐब्सेस बैक्टीरिया के कारण होते हैं।

  • आम लक्षणों में शामिल हैं बार-बार पेशाब आना, पेशाब करते वक्त दर्द होना, पेशाब करने में परेशानी होना या पेशाब का जमा होना।

  • प्रोस्टेट ऐब्सेस की संभावना वाले लक्षण जिन पुरुषों में हैं उन्हें अल्ट्रासोनोग्राफ़ी करानी पड़ती है और निदान की पुष्टि कराने के लिए सिस्टोस्कोपी करानी पड़ सकती है।

  • एंटीबायोटिक थेरेपी और ऐब्सेस से मवाद निकलवाने जैसे उपचार करवाना या नहीं करवाना अपनी मर्ज़ी पर निर्भर है।

प्रोस्टेट पुरुषों की वह ग्लैंड होती है जो मूत्राशय के बिल्कुल नीचे और मूत्रमार्ग को घेरे रहता है। यह ग्लैंड, नज़दीकी शुक्राणुओं वाले तरल पदार्थ के साथ मिलकर, और ज़्यादा तरल पदार्थ बनाता हे जिससे पुरुष का इजेकुलेट (वीर्य) तैयार होता है।

पुरुष प्रजनन अंग

प्रोस्टेट ऐब्सेस के लक्षण

सामान्य लक्षणों में निम्न शामिल हैं

  • बार-बार पेशाब आना

  • पेशाब करते वक्त दर्द या मुश्किल होना

  • मूत्राशय को खाली करने में दिक्कत होना (पेशाब का जमाव)

  • वृषण कोष और गुदा के बीच वाले हिस्से में दर्द होना

अन्य लक्षण, जो उतने सामान्य नहीं हैं उनमें शामिल हैं एपिडिडीमाइटिस की वजह से वृषण कोष में दर्द होना (वीर्य रखने और लाने- ले जाने वाली कुंडलित ट्यूब में सूजन/जलन), पेशाब में खून, और मूत्रमार्ग से मवाद के साथ बहाव आना। कई बार बुखार होता है।

फ़िज़िशियन द्वारा किया जाने वाला रेक्टल परीक्षण पीड़ादायी हो सकता है। प्रोस्टेट आमतौर पर बढ़ा हुआ होता है।

प्रोस्टेट ऐब्सेस का निदान

  • प्रोस्टेट अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

  • सिस्टोस्कोपी की संभावना

अक्सर डॉक्टर जिन पुरुषों को वृषण कोष और गुदा के बीच वाले (पेरीनियम) हिस्से में लगातार दर्द हो रहा हो, उनमें प्रोस्टेट ऐब्सेस होने का संदेह करते हैं। हमेशा या अक्सर मूत्रमार्ग में होने वाले इंफ़ेक्शन (UTI) इसके बावजूद कि उपचार भी संदेह का कारण होता है। इन लक्षणों वाले पुरुषों को प्रोस्टेट अल्ट्रासोनोग्राफ़ी और शायद सिस्टोस्कोपी करवानी चाहिए।

हालांकि, प्रोस्टेट सर्जरी या मूत्रमार्ग की एंडोस्कोपी (सिस्टोस्कोपी) के दौरान, अनेक ऐब्सेस मिलते हैं जिनकी उम्मीद नहीं होती। हालांकि प्रोस्टेट ऐब्सेस से ग्रस्त पुरुषों के पेशाब में मवाद और बैक्टीरिया का मिलना आम बात है, कुछ पुरुषों में संभव है कि कोई मवाद या बैक्टीरिया मौजूद नहीं हो।

प्रोस्टेट ऐब्सेस का उपचार

  • एंटीबायोटिक्स

  • मवाद का निकास

उपचार में एंटीबायोटिक्स (उदाहरण के लिए, सिप्रोफ़्लोक्सासिन या ट्राइमेथोप्रिम/सल्फ़ामेथॉक्साज़ोल) और ऐब्सेस से मवाद की निकासी शामिल होती है। मवाद निकालने के लिए, डॉक्टर निम्नलिखित दो में से कोई एक तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले तरीके में, डॉक्टर मूत्र नली को किसी उपकरण से सीने के बाद उसे पंचर कर देते हैं और फिर ऐब्सेस को खोल देते हैं। दूसरे तरीके में, डॉक्टर वृषण कोष और गुदा के बीच के मार्ग (पेरीनियम क्षेत्र) पर एक खाली खोखले इंजेक्शन का इस्तेमाल करता है, ताकि वह उस इंजेक्शन के ज़रिए मवाद को चूस (खींचकर चूस) सके।