यूरेथ्राइटिस

इनके द्वाराTalha H. Imam, MD, University of Riverside School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२४

यूरेथ्राइटिस यूरेथ्रा का संक्रमण है, यह वह ट्यूब है, जो पेशाब को ब्लैडर से शरीर से बाहर ले जाती है।

  • जीवाणु, जिनमें यौन संचरित जीवाणु भी शामिल हैं, यूरेथ्राइटिस का सबसे आम कारण हैं।

  • लक्षणों में पेशाब करते समय दर्द, बार-बार या तुरंत पेशाब करने की ज़रूरत और कभी-कभी डिस्चार्ज होना शामिल है।

  • संक्रमण के उपचार के लिए, आमतौर पर एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं।

(यूरिनरी ट्रैक्ट के संक्रमण [UTI] का विवरण भी देखें।)

यूरेथ्राइटिस के कारण

जीवाणु, फ़ंगी या वायरस (उदाहरण के लिए, हर्पीज़ सिंप्लेक्स वायरस) के कारण यूरेथ्राइटिस हो सकता है।

यौन संचारित संक्रमण यूरेथ्राइटिस के सामान्य कारण हैं। जीव—जैसे नीसेरिया गोनोरिया, जिसके कारण प्रमेह होता है—वह संक्रमित पार्टनर के साथ संभोग के दौरान यूरेथ्रा में फैल सकता है। क्लेमाइडिया और हर्पीज़ सिंप्लेक्स वायरस भी आमतौर पर यौन रूप से संचारित होते हैं और यूरेथ्राइटिस का कारण बन सकते हैं (क्लेमाइडियल और अन्य संक्रमण देखें)। जब पुरुषों में यूरेथ्राइटिस विकसित होता है, तो सूजाक जीव एक बहुत ही सामान्य कारण होता है। हालांकि, यह जीव महिलाओं में यूरेथ्रा को संक्रमित कर सकता है, योनि, गर्भाशय ग्रीवा, गर्भाशय, अंडाशय, और फैलोपियन ट्यूब के संक्रमित होने की संभावना अधिक होती है। ट्रिकोमोनस, एक प्रकार का सूक्ष्म परजीवी भी पुरुषों में यूरेथ्राइटिस का कारण बनता है। यूरेथ्राइटिस जीवाणु के कारण भी हो सकता है, जो आमतौर पर अन्य यूरिनरी ट्रैक्ट के संक्रमण का कारण होता है, जैसे ऐशेरिशिया कोलाई

यूरेथ्राइटिस के लक्षण

पुरुषों और महिलाओं दोनों में, आमतौर पर पेशाब के दौरान दर्द होता है और बार-बार पेशाब करने की तुरंत ज़रूरत होती है। कभी-कभी लोगों में कोई लक्षण नहीं होता। पुरुषों में, जब कारण प्रमेह या क्लेमाइडिया हो, तो आमतौर पर यूरेथ्रा से डिस्चार्ज होता है। गोनोकॉकल जीव शामिल होने पर अक्सर पीलापन लिए हुए हरा और गाढ़ा डिस्चार्ज होता है और जब अन्य जीव शामिल होते हैं, तो यह साफ़ तथा पतला हो सकता है। महिलाओं में डिस्चार्ज होना कम आम है।

पेशाब के दौरान दर्द पैदा करने वाली अन्य बीमारियों में ब्लैडर का संक्रमण और वैजिनाइटिस (योनि की सूजन) शामिल हैं।

यूरेथ्राइटिस की जटिलताएं

यूरेथ्रा के संक्रमण, जिनका इलाज नहीं किया जाता है या अपर्याप्त रूप से उपचार किया जाता है, वे यूरेथ्रा के संकुचित होने (स्ट्रिक्चर) का कारण बन सकते हैं। स्ट्रिक्चर के होने से ब्लैडर या किडनी में संक्रमण के विकसित होने का खतरा बढ़ जाएगा। प्रमेह का उपचार न होने पर, बहुत कम मामलों में कभी यूरेथ्रा के आसपास मवाद (ऐब्सेस) का संचय होने लगता है। ऐब्सेस के कारण यूरेथ्रा की दीवार (यूरेथ्रल डायवर्टीकुला) से बाहर पाउच से बन सकते हैं, जो कि संक्रमित भी हो सकते हैं। यदि ऐब्सेस त्वचा, योनि या मलाशय में छेद कर देता है, तो पेशाब एक नए बने असामान्य जुड़ाव (यूरेथ्रल फ़िस्टुला) के ज़रिए बह सकता है।

यूरेथ्राइटिस का निदान

  • यूरिनेलिसिस

  • कभी-कभी यूरेथ्रल स्वाब

  • कभी-कभी यूरिन कल्चर

आमतौर पर लक्षणों और जांच के आधार पर, डॉक्टर यूरेथ्राइटिस का निदान कर सकते हैं। यदि मौजूद हो, तो यूरेथ्रा के आखिर में एक नरम-टिप वाला स्वाब डालकर डिस्चार्ज का नमूना एकत्र किया जाता है। फिर यूरेथ्रल स्वाब को विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाता है, ताकि संक्रमण फैलाने वाले जीव की पहचान की जा सके।

प्रयोगशाला परीक्षण

यूरेथ्राइटिस की रोकथाम और उपचार

  • सामान्य कारणों के लिए एंटीबायोटिक्स; हर्पीज़ सिंप्लेक्स के लिए एंटीवायरल

  • यौन संचारित संक्रमणों के लिए, भागीदारों का उपचार

सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफ़ेक्शन (STI), जिसके कारण यूरेथ्राइटिस होता है, कंडोम के इस्तेमाल से उसकी रोकथाम की जा सकती है।

संक्रमण के कारण के आधार पर उपचार निर्भर करता है। हालांकि, यूरेथ्राइटिस पैदा करने वाले जीव की पहचान में कई दिन लग सकते हैं। इस तरह, डॉक्टर आमतौर पर एंटीबायोटिक्स से इलाज शुरू करते हैं, जो सबसे सामान्य कारणों को ठीक करते हैं। यौन रूप से सक्रिय पुरुषों के लिए, आमतौर पर प्रमेह के लिए सेफ़ट्रिआक्सोन इंजेक्शन के साथ ओरल एज़िथ्रोमाइसिन या क्लेमाइडिया के लिए ओरल डॉक्सीसाइक्लिन से उपचार होता है। यदि परीक्षण प्रमेह और क्लैमाइडिया की संभावना को ख़त्म करते हैं, तो पुरुष का ट्राइकोमोनिएसिस जैसे अन्य विकारों के लिए परीक्षण किया जाना चाहिए। अगर महिलाओं को सिस्टाइटिस हो, तो इस तरह उनका उपचार किया जा सकता है। हर्पीज़ सिंपलेक्स संक्रमण के लिए किसी एंटीवायरल दवा, जैसे एसाइक्लोविर की ज़रूरत हो सकती है। यदि कारण के रूप में STI होने का संदेह हो, तो उपचार के लिए व्यक्ति के सेक्स पार्टनर्स की जांच की जानी चाहिए। यूरेथ्राइटिस के निदान वाले पुरुषों की HIV और सिफलिस के लिए जांच की जानी चाहिए।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Centers for Disease Control and Prevention: Diseases Characterized by Urethritis and Cervicitis: यूरेथ्राइटिस और सर्विसाइटिस वाले सभी यौन संचारित संक्रमणों की गहन खोज।