ब्लैक आई

इनके द्वाराAnn P. Murchison, MD, MPH, Wills Eye Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२२ | संशोधित सित॰ २०२२

    आँख की एक कुंद चोट के बाद पहले 24 घंटों में, पलक की त्वचा और आसपास के क्षेत्रों में रक्त का रिसाव हो सकता है, जिससे सूजन और खरोंच (गुमचोट) हो सकती है, जिसे आमतौर पर ब्लैक आई कहा जाता है।

    (आँखों की चोटों का विवरण भी देखें।)

    रक्त आमतौर पर एक या दो दिनों के बाद पलक के नीचे की ओर बह जाता है, जिसके परिणामस्वरूप निचली पलक के ठीक नीचे सूजन और मलिनकिरण होता है। ब्लैक आई का आमतौर पर दृष्टि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, हालांकि उनके साथ होने वाली अन्य आँखों की चोटें गंभीर हो सकती हैं।

    ब्लैक आई कुछ दिनों या हफ्तों के बाद बिना उपचार के ठीक हो जाती हैं। पहले 24 से 48 घंटों के दौरान, आइस पैक सूजन को कम करने और ब्लैक आई के दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं।

    दर्द अधिक होने पर बिना स्टेरॉइड वाली सूजन रोधी दवाएँ (NSAID, जैसे कि एस्पिरिन या आइबुप्रोफ़ेन) या एसीटामिनोफ़ेन दी जा सकती हैं। हालांकि, जिन लोगों की आँखों में रक्तस्राव होता है, उन्हें शायद एसीटामिनोफ़ेन का इस्तेमाल करना चाहिए और NSAID का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिससे रक्तस्राव खराब हो सकता है।