उंगली का डिस्लोकेशन

इनके द्वाराDanielle Campagne, MD, University of California, San Francisco
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

उंगलियों का डिस्लोकेशन तब होता है, जब उंगलियों की हड्डियां अपनी सामान्य स्थिति से हट जाती हैं।

  • ज्यादातर उंगलियों का डिस्लोकेशन बीच वाले जोड़ में होता है, आमतौर पर जब उंगली पीछे की ओर मुड़ी होती है,

  • आमतौर पर, उंगली स्पष्ट रूप से टेढ़ी होती है।

  • डिस्लोकेट हुई उंगली का इलाज करने के लिए, डॉक्टर कई कोणों से एक्स-रे लेते हैं।

  • प्रभावित उंगली के आधार में एनेस्थेटिक इंजेक्ट करने के बाद, डॉक्टर आमतौर पर बिना सर्जरी के हड्डियों को वापस जगह पर ले जा सकते हैं।

  • आमतौर पर, लोगों को लगभग 3 सप्ताह तक स्प्लिंट पहननी पड़ती है।

(डिस्लोकेशन का विवरण भी देखें।)

अधिकांश उंगलियों का डिस्लोकेशन बीच वाले जोड़ में होता है। लेकिन ये उंगलियों के अन्य जोड़ों में भी हो सकते हैं। वे आमतौर पर तब होते हैं जब उंगली पीछे की ओर मुड़ी होती है, जैसा कि तब हो सकता है जब कोई बास्केटबॉल या बेसबॉल किसी फैली हुई उंगली की नोक से टकराता है। लेकिन ये तब हो सकते हैं जब उंगली बगल में या आगे की ओर मुड़ी हो।

उंगलियों की हड्डियों को एक साथ रखने वाले लिगामेंट फट सकते हैं। अगर उंगली की हड्डी को इससे जुड़े टेंडन से दूर खींच लिया जाता है, तो हड्डी का एक टुकड़ा टूट सकता है और टेंडन से जुड़ा रह सकता है (जिसे अवल्शन फ्रैक्चर कहा जाता है)।

डिस्लोकेट हुई उंगली के लक्षण

आमतौर पर, उंगलियां टेढ़ी-मेढ़ी दिखाई देती हैं। इसमें दर्द होता है और सूजन हो जाती है।

डिस्लोकेट हुई उंगली का निदान

  • एक्स-रे

अगर लोगों को संदेह है कि उनकी उंगली डिस्लोकेट हो गई है, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

एक्स-रे कई कोणों से लिए जाते हैं।

डिस्लोकेट हुई उंगली का इलाज

  • हड्डियों को वापस उनकी जगह पर लाने के लिए हेरफेर या सर्जरी

  • एक स्प्लिंट

डिस्लोकेट हुई उंगली का इलाज करने के लिए, डॉक्टर प्रभावित उंगली के आधार में एक एनेस्थेटिक इंजेक्ट करते हैं और उंगली की हड्डियों को वापस जगह पर ले जाया जाता है (जिसे रिडक्शन कहा जाता है)।

आमतौर पर, रिडक्शन बिना सर्जरी (क्लोज्ड रिडक्शन) के किया जाता है। हालांकि, सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है - उदाहरण के लिए, जब

  • डॉक्टर मैन्युअल रूप से उंगली को सीधा नहीं कर सकते।

  • हाथ से सीधा करने के बाद जोड़ अस्थिर रहता है।

  • लोगों को बड़ा फ्रैक्चर भी है।

जोड़ को वापस अपनी जगह पर रखने के बाद, डॉक्टर धीरे-धीरे उंगली को अलग-अलग दिशाओं में घुमाते हैं, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि लिगामेंट कितनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। आमतौर पर, एक स्प्लिंट लगाया जाता है और आमतौर पर इसे लगभग 3 सप्ताह तक पहना जाता है।