धुआं निगलना

इनके द्वाराDamien Wilson Carter, MD, Tufts University School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२२

धुएं से लोगों का दम घुट सकता है और कभी-कभी इसमें जलने वाले पदार्थ से पैदा हुए विषाक्त रसायन भी मौजूद होते हैं। इनमें से कुछ रसायन फेफड़ों को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं या शरीर को विषाक्त बना सकते हैं।

ऐसे कई लोग, जो आग में जल गए हों, वे भी धुआं निगल सकते हैं। कभी-कभी लोग त्वचा जलने की घटना के बिना धुआं निगल लेते हैं।

कम मात्रा में धुआं निगल लेने की वजह से कोई गंभीर लंबे समय के दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। हालांकि, अगर धुएं में कुछ जहरीले रसायन हों या वह असामान्य रूप से गाढ़ा हो या उसमें लंबे समय तक साँस ली जाती है, तो गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। यहां तक ​​कि सामान्य घरेलू सामग्री जैसे प्लास्टिक और कपड़े भी जलने पर विषाक्त रसायन (दहन से पैदा होने वाले विषाक्त उत्पाद) पैदा कर सकते हैं।

धुआं निगल लेने की वजह से कई तरह से समस्याएं पैदा हो सकती हैं:

  • कार्बन मोनोऑक्साइड से शरीर का दम घुटना

  • विषाक्त रसायनों की वजह से शरीर का विषाक्त होना

  • जहरीले रसायनों से श्वास नलिका, श्वास मार्ग और/या फेफड़ों को नुकसान पहुंचना

  • गर्म गैस से मुंह और गले में जलन होना

कार्बन मोनोऑक्साइड ऐसी गैस है, जो कई तरह की आग से पैदा होती है। निगल लिए जाने पर, कार्बन मोनोक्साइड रक्त में ऑक्सीज़न ले जाने से रोकती है, इसलिए ऊतकों को पर्याप्त ऑक्सीज़न नहीं मिलती है (यह भी देखें कार्बन मोनोऑक्साइड की विषाक्तता)

कई तरह के घरेलू और औद्योगिक पदार्थ जलने पर साइनाइड छोड़ते हैं और इसका कारण बनते हैं, जिनकी वजह से साइनाइड की विषाक्तता पैदा होती है।

धुएं में छोड़े गए रसायनों जैसे हाइड्रोजन क्लोराइड, फ़ॉस्जीन, सल्फ़र डाइऑक्साइड, विषाक्त एल्डिहाइड रसायन और अमोनिया को श्वास द्वारा लेने से श्वासनली (ट्रैकिया) और यहां तक कि फेफड़ों में सूजन और क्षति हो सकती है। आखिरी में, फेफड़ों की ओर जाने वाले छोटे वायुमार्ग संकरे हो जाते हैं, जिससे वायु प्रवाह में और रुकावट आती है।

गर्म धुएं से आमतौर पर फेफड़ों के बजाय सिर्फ़ मुंह और गला जलता है, क्योंकि धुआँ तेज़ी से ठंडा हो जाता है। हालांकि, भाप इसका एक अपवाद है, जो धुएं की तुलना में ऊष्मा की काफ़ी अधिक ऊर्जा लेकर चलती है और इससे फेफड़ों में वायुमार्ग भी जल सकता है।

धुआं निगल लेने के लक्षण

कार्बन मोनोऑक्साइड से होने वाली विषाक्तता के लक्षणों में सिरदर्द, मतली, उनींदापन, भ्रम और कोमा शामिल हैं।

श्वासनली, श्वास मार्ग, या फेफड़ों को नुकसान से खांसी, श्वास की घरघराहट और/या सांस की तकलीफ़ हो सकती है। ये लक्षण तुरंत दिखाई दे सकते हैं, या इन्हें विकसित होने में अधिकतम 24 घंटे लग सकते हैं।

मुंह और गले के जलने के कारण सूजन होती है जिससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है। लोगों के मुंह या नाक में कालिख जमा हो सकती है, उनकी नाक के बाल झड़ सकते हैं या मुंह के आसपास जलन हो सकती है।

धुआं निगल लेने का निदान

  • डॉक्टर की जांच

  • अक्सर, छाती का एक्स-रे और/या रक्त परीक्षण किए जाते हैं

  • कभी-कभी, सांस की नली में और कभी-कभी फेफड़ो में देखने की लचीली नली से देखना

कभी-कभी डॉक्टर की जांच उन सभी लोगों के लिए ज़रूरी होती है जिनमें कुछ या कोई लक्षण नहीं होते हैं और जो सिर्फ़ धुएं के संपर्क में आते हैं।

ऐसे लोग, जिनमें लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हें आमतौर पर कुछ परीक्षण की ज़रूरत होती है, जैसे ऑक्सीजन और कार्बन मोनोऑक्साइड के स्तर को मापने के लिए रक्त परीक्षण और छाती का एक्स-रे। जिन लोगों के लक्षण गंभीर हैं उनमें धुएँ को साँस में चले जाने की वजह से कितनी चोट लगी है, इसका आकलन करने के लिए, डॉक्टर एक लचीली देखने की ट्यूब (लैरींगोस्कोप या ब्रोंकोस्कोप) को सांस की नली में डाल सकते हैं।

धुआं निगल लेने का उपचार

  • सिर्फ़ धुआं निगल लेने के लिए, ऑक्सीज़न

  • वायुमार्ग की जलन के लिए, ब्रीदिंग ट्यूब

  • सांस लेने में परेशानी के लिए, कभी-कभी दवा और/या वेंटिलेटर

जिन लोगों को धुआँ निगल लेने की वजह से लक्षण हैं उन्हें फ़ेस मास्क के ज़रिए ऑक्सीजन दिया जाता है। अगर श्वासनली में ज्वलन की शंका हो, तो श्वासनली में बाद में सूजन होने और हवा का प्रवाह बाधित हो जाने की स्थिति में नाक या मुंह के ज़रिए श्वास नली डाली जाती है। अगर लोगों को श्वास की घरघराहट शुरू हो जाती है, तो छोटे वायुमार्ग खोलने वाली दवाएँ जैसे अल्ब्यूटेरॉल दी जा सकती हैं, जो आमतौर पर एक धुंध के तौर पर ऑक्सीजन के साथ मिल जाती है और इसे फ़ेस मास्क के ज़रिए श्वास से लिया जाता है। अगर फेफड़े क्षतिग्रस्त होने की वजह से सांस लेने में कठिनाई होती है, जो फ़ेस मास्क लगाने और अल्ब्यूटेरॉल लेने के बाद भी बनी रहती है, तो वेंटिलेटर (श्वास लेने की मशीन) का उपयोग ज़रूरी हो सकता है।