टिगेसाइक्लिन

इनके द्वाराBrian J. Werth, PharmD, University of Washington School of Pharmacy
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२२ | संशोधित सित॰ २०२२

टिगेसाइक्लिन, एंटीबायोटिक वर्ग में ऐसा एंटीबायोटिक है जिसे ग्लाइसिलसाइक्लिन कहा जाता है, जो टेट्रासाइक्लिन से संबंधित हैं।

टिगेसाइक्लिन, बैक्टीरिया को प्रोटीन का उत्पादन करने से रोककर काम करता है, जिसकी उन्हें विकसित होने और वृद्धि करने के लिए आवश्यकता होती है।

यह दवा कई प्रतिरोधी बैक्टीरिया के खिलाफ प्रभावी है, जिसमें टेट्रासाइक्लिन के लिए प्रतिरोध रखने वाले लोग भी शामिल हैं। हालांकि, अन्य एंटीबायोटिक्स की तुलना में टिगेसाइक्लिन के उपयोग से मरने का जोखिम अधिक है। इस प्रकार, टिगेसाइक्लिन का उपयोग केवल तभी किया जाता है, जब कोई विकल्प उपलब्ध नहीं होता। टिगेसाइक्लिन इंट्रावीनस से दिया जाता है।

टेबल

(एंटीबायोटिक्स का विवरण भी देखें।)

गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान टिगेसाइक्लिन का उपयोग

जब गर्भावस्था के दौरान लिया जाता है, तो टेट्रासाइक्लिन की तरह टिगेसाइक्लिन, भ्रूण में दाँत और हड्डी के विकास पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है, और इसीलिए इसका सुझाव नहीं दिया जाता। (गर्भावस्था के दौरान दवाओं का उपयोग भी देखें।)

स्तनपान के दौरान टिगेसाइक्लिन का उपयोग करना सुरक्षित है या नहीं, यह अज्ञात है। (स्तनपान के दौरान दवाओं का उपयोग भी देखें।)