फ़ियोक्रोमोसाइटोमा

इनके द्वाराAshley B. Grossman, MD, University of Oxford; Fellow, Green-Templeton College
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२४

फ़ियोक्रोमोसाइटोमा एक ऐसा ट्यूमर होता है, जो आमतौर पर एड्रिनल ग्रंथियों की क्रोमेफ़िन कोशिकाओं से उत्पन्न होता है, यह कैटेकोलामाइन नाम के शक्तिशाली हार्मोन का अधिक उत्पादन करता है, जो हाई ब्लड प्रेशर और अन्य लक्षणों को उत्पन्न करते हैं।

  • हाई ब्लड प्रेशर सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है, लेकिन तेज़ और जोर से चलती नब्ज, अत्यधिक पसीना, खड़े रहने पर चक्कर आना, तीव्र श्वसन, गंभीर सिरदर्द और कई अन्य लक्षण भी हो सकते हैं।

  • डॉक्टर कैटेकोलामाइन या शरीर द्वारा कैटेकोलामाइन को तोड़ने पर बनने वाले उत्पाद के रक्त स्तर को मापते हैं और ट्यूमर का पता लगाने के लिए इमेजिंग परीक्षणों का उपयोग करते हैं।

  • आमतौर पर, फ़ियोक्रोमोसाइटोमा को हटाना सबसे अच्छा इलाज है।

(एड्रिनल ग्लैंड के बारे में खास जानकारी और एड्रिनल ग्लैंड पर करीबी नज़र भी देखें।)

अधिकांश फ़ियोक्रोमोसाइटोमा, एड्रिनल ग्रंथियों (मेड्युला) के आंतरिक भाग में वृद्धि करते हैं। एड्रिनल ग्रंथियों के बाहर क्रोमेफ़िन कोशिकाओं में लगभग 10% वृद्धि होती है। एड्रिनल ग्रंथियों के अंदर बढ़ने वाले 10% से कम फ़ियोक्रोमोसाइटोमा कैंसरयुक्‍त होते हैं, लेकिन एड्रिनल ग्रंथियों के बाहर के ट्यूमर के लिए यह प्रतिशत ज़्यादा होता है। फ़ियोक्रोमोसाइटोमा 20 से 40 वर्ष की उम्र के लोगों में सबसे आम होते हैं।

फ़ियोक्रोमोसाइटोमा होने वाले कुछ लोगों में दुर्लभ विरासत वाली स्थिति होती है जिसे मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया कहा जाता है जिससे उन्हें थायरॉइड, पैराथायरॉइड और एड्रिनल ग्रंथियों में ट्यूमर होने का जोखिम अधिक हो जाता है। फ़ियोक्रोमोसाइटोमा वॉन हिप्पल–लिंडेउ रोग वाले लोगों और न्यूरोफ़ाइब्रोमेटोसिस (वॉन रेक्लिंगहॉसन रोग) या कई अन्य आनुवंशिक रोगों वाले लोगों में भी हो सकता है। यह संभावना है कि फ़ियोक्रोमोसाइटोमा वाले लगभग 50% लोगों में इस तरह की आनुवंशिक या पारिवारिक बीमारी होती है।

फ़ियोक्रोमोसाइटोमा के लक्षण

फ़ियोक्रोमोसाइटोमा काफी छोटे हो सकते हैं। हालांकि, छोटा फ़ियोक्रोमोसाइटोमा भी बड़ी मात्रा में शक्तिशाली कैटेकोलामाइन बना सकता है। कैटेकोलामाइन एड्रेनलिन (एपीनेफ़्रिन), नॉरएपीनेफ़्रिन और डोपामाइन जैसे हार्मोन हैं, जो ब्लड प्रेशर और हृदय गति को बहुत बढ़ा देते हैं और आमतौर पर जानलेवा स्थितियों से जुड़े अन्य लक्षणों का कारण बनते हैं।

फ़ियोक्रोमोसाइटोमा का सबसे प्रमुख लक्षण हाई ब्लड प्रेशर है, जो बहुत गंभीर हो सकता है। हालांकि, हाई ब्लड प्रेशर वाले 1,000 लोगों में से केवल 1 को फ़ियोक्रोमोसाइटोमा होता है। इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं

  • तेज़ और जोर से चलती दिल की धड़कन

  • अत्यधिक पसीना आना

  • खड़े रहने पर चक्कर आना

  • तेज़ सांस लेना

  • ठंडी और चिपचिपी त्वचा

  • गंभीर सिरदर्द

  • छाती और पेट में दर्द

  • जी मचलाना और उल्टी आना

  • नज़र में गड़बड़ी

  • उंगलियों में झुनझुनी

  • कब्ज़

  • आसन्न कयामत का अजीब अहसास

जब ये लक्षण अचानक और जोर से होते हैं तो उन्हें पैनिक अटैक जैसा महसूस हो सकता है।

प्रभावित होने वाले आधे लोगों में, इसके लक्षण आते-जाते रहते हैं, ये कभी-कभी ट्यूमर पर दबाव पड़ने, मालिश करने, दवाइयों (विशेष रूप से एनेस्थेटिक्स और बीटा-ब्लॉकिंग दवाइयों), भावनात्मक ट्रॉमा और बहुत कम मामलों में पेशाब जैसे सरल कार्य से शुरू होते हैं। हालांकि, कई लोगों में ये लक्षण चिंता की स्थिति के रूप में हो सकते हैं, ग्रंथि संबंधी विकार के रूप में नहीं।

फ़ियोक्रोमोसाइटोमा का निदान

  • रक्त और मूत्र परीक्षण

  • कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग

डॉक्टरों को फ़ियोक्रोमोसाइटोमा पर संदेह नहीं हो सकता है, क्योंकि लगभग आधे लोगों में लगातार हाई ब्लड प्रेशर के अलावा कोई और लक्षण नहीं होता है। हालांकि, जब किसी युवा व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है या यह आता और जाता रहता है या अगर यह फ़ियोक्रोमोसाइटोमा के अन्य लक्षणों के साथ आता है, तो डॉक्टर कुछ प्रयोगशाला परीक्षण करने का अनुरोध कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, कुछ कैटेकोलामाइन या इन कैटेकोलामाइन के टूटने पर बनने वाले उत्पादों के स्तर को रक्त या मूत्र के नमूनों में मापा जा सकता है।

हाई ब्लड प्रेशर और अन्य लक्षणों के कारण, डॉक्टर यह जानने से पहले बीटा-ब्लॉकर लिख सकते हैं कि इसका कारण फ़ियोक्रोमोसाइटोमा है। फ़ियोक्रोमोसाइटोमा वाले लोगों में बीटा-ब्लॉकर्स हाई ब्लड प्रेशर को और खराब बना सकते हैं। यह अजीब सी प्रतिक्रिया अक्सर फ़ियोक्रोमोसाइटोमा के निदान को स्पष्ट करती है।

यदि कैटेकोलामाइन का स्तर उच्च है, तो कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT), मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) या अन्य इमेजिंग परीक्षण फ़ियोक्रोमोसाइटोमा का पता लगाने में मदद कर सकते हैं। इंजेक्‍ट किए जाने वाले रेडियोएक्टिव रसायनों का उपयोग करने वाला परीक्षण जो फ़ियोक्रोमोसाइटोमा में जमा होने की प्रवृत्ति रखता है भी उपयोगी हो सकता है। फिर यह देखने के लिए एक स्कैन किया जाता है कि रेडियोएक्टिव रसायन कहां हैं।

फ़ियोक्रोमोसाइटोमा की पुष्टि होने के बाद, डॉक्टर आमतौर पर व्यक्ति पर आनुवंशिक परीक्षण करते हैं।

फ़ियोक्रोमोसाइटोमा का उपचार

  • सर्जरी, ताकि ट्यूमर को हटाया जा सके

  • ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने की दवाइयां

आमतौर पर फ़ियोक्रोमोसाइटोमा को हटाना सबसे अच्छा इलाज है। हालांकि, सर्जरी को अक्सर तब तक टाला जाता है, जब तक कि डॉक्टर दवाओं के ज़रिए ट्यूमर से कैटेकोलामाइन के स्राव को नियंत्रण में नहीं लाते, क्योंकि सर्जरी के दौरान कैटेकोलामाइन का उच्च स्तर खतरनाक हो सकता है। हार्मोन की क्रिया को रोकने के लिए आमतौर पर फ़ेनॉक्सीबेंज़ामाइन या इसी तरह की कोई और दवाई दी जाती है। जब यह चरण पूरा हो जाता है, तो लक्षणों को और अधिक नियंत्रित करने के लिए बीटा-ब्लॉकर सुरक्षित रूप से दिया जा सकता है।

यदि फ़ियोक्रोमोसाइटोमा कैंसरयुक्त है और फैल गया है, तो कीमोथेरेपी शायद ही कभी ट्यूमर को ठीक करती है। टेमोज़ोलोमाइड और सुनिटिनिब जैसी नई कीमोथेरेपी दवाइयाँ शायद ट्यूमर की वृद्धि को धीमा कर सकती हैं। मेटाआयडोबेंज़िलगाइनिडीन (MIBG) या ट्यूमर के ऊतकों को लक्षित करने वाले रेडियोएक्टिव ऑक्ट्रियोटाइड जैसे रेडियोआइसोटोप के साथ उपचार भी अत्यधिक असरदार हो सकता है। ट्यूमर द्वारा स्रावित अत्यधिक कैटेकोलामाइन के खतरनाक प्रभाव को लगभग हर बार फ़ेनॉक्सीबेंज़ामाइन या इसी तरह की कोई और दवाई, जैसे कि डोक्साज़ोसिन और बीटा-ब्लॉकर्स लेकर अवरुद्ध किया जा सकता है।