फंक्शनल परिधीय धमनी रोग का अवलोकन

इनके द्वाराKoon K. Teo, MBBCh, PhD, McMaster University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२३

    फंक्शनल परिधीय धमनी रोग ऑक्लूजिव परिधीय धमनी रोग से बहुत कम आम है। सामान्य तौर पर, बांहों और पैरों की धमनियाँ पर्यावरण में परिवर्तनों, जैसे कि तापमान में परिवर्तन, रक्त प्रवाह में परिवर्तन, या मस्तिष्क के सिग्नलों के साथ प्रतिक्रिया में चौड़ी (फैलती) या संकरी होती (सिकुड़ती) हैं। फंक्शनल परिधीय धमनी रोग तब होता है जब इन धमनियों को चौड़ा या संकरा करने वाली सामान्य प्रक्रियाएं अतिरंजित हो जाती हैं। प्रभावित धमनियाँ अधिक कसकर और अधिक बार सिकुड़ती हैं। सिकुड़ने में ये परिवर्तन निम्नलिखित कारणों से होते हैं

    फंक्शनल परिधीय धमनी विकारों में शामिल हैं एक्रोसायनोसिस, एरिथ्रोमेलाल्जिया, और रेनॉड सिंड्रोम