प्रीसेप्टल सेल्युलाइटिस

(पेरिऑर्बिटल सेल्युलाइटिस)

इनके द्वाराRichard C. Allen, MD, PhD, University of Texas at Austin Dell Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२२

प्रीसेप्टल सेल्युलाइटिस पलक और आँख के सामने के भाग के चारों ओर की त्वचा और ऊतकों का संक्रमण है।

(आँख के गड्ढे के विकारों का अवलोकन भी देखें।)

प्रीसेप्टल सेल्युलाइटिस और ऑर्बिटल सेल्युलाइटिस दोनों ही बच्चों में अधिक आम हैं। प्रीसेप्टल सेल्युलाइटिस ऑर्बिटल सेल्युलाइटिस से बहुत अधिक आम है। हालांकि, ऑर्बिटल सेल्युलाइटिस अधिक खतरनाक होती है।

प्रीसेप्टल सेल्युलाइटिस आम तौर से चेहरे या पलक के संक्रमण के फैलने, कीड़े या जानवर के काटने से हुए संक्रमित घाव, होर्डियोलम (स्टाई या बिलोनी), या साइनुसाइटिस के कारण होती है।

प्रीसेप्टल सेल्युलाइटिस के लक्षण

प्रीसेप्टल सेल्युलाइटिस वाले लोगों में, आँख के आसपास के ऊतक सूज, गर्म, कोमल, और आम तौर से लाल हो जाते हैं। इससे बुखार भी आ सकता है। कभी-कभी पलक इतनी सूज जाती है कि उसे आसानी से खोला नहीं जा सकता है। हालांकि, पलकों को खोलने के बाद, दृष्टि और आँखों की गतिविधि बाधित नहीं होती है, और नेत्र गोलक फूला हुआ नहीं दिखता है।

प्रीसेप्टल सेल्युलाइटिस का निदान

  • डॉक्टर द्वारा मूल्यांकन

  • कभी-कभी कंप्यूटेड टोमोग्राफी या चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग

डॉक्टर प्रीसेप्टल सेल्युलाइटिस का निदान अक्सर व्यक्ति के लक्षणों से करते हैं, लेकिन कभी-कभी एक संभावित रूप से अधिक गंभीर संक्रमण, ऑर्बिटल सेल्युलाइटिस का निदान भी किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है, तो कंप्यूटेड टोमोग्राफी (CT) या मैग्नेटिक रेज़ोनैंस इमेजिंग (MRI) की जाती है।

प्रीसेप्टल सेल्युलाइटिस का उपचार

  • एंटीबायोटिक्स

प्रीसेप्टल सेल्युलाइटिस के उपचार में मुंह से लिए जाने वाले एंटीबायोटिक शामिल हैं (जैसे, क्लेवुलैनेट के साथ अमॉक्सिसिलिन)। यदि लोगों को गंभीर संक्रमण है या गोलियाँ नहीं ले सकते हैं, तो अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी जाती है और शिरा द्वारा एंटीबायोटिक दिए जाते हैं। लोगों की किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ (आँख के विकारों में विशेषज्ञ मेडिकल डॉक्टर) द्वारा करीब से निगरानी की जानी चाहिए।