कान की नलिका का डर्मेटाइटिस

(क्रोनिक बाहरी ओटाइटिस)

इनके द्वाराBradley W. Kesser, MD, University of Virginia School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२४

कान की नलिका का डर्मेटाइटिस खुजली, स्केलिंग, फ्लेकिंग और कान की नलिका की त्वचा और कान की नलिका के प्रवेश द्वार पर त्वचा की सूजन है।

कान की कैनाल के 2 प्रकार के डर्माटाईटिस होते हैं:

  • संपर्क डर्माटाईटिस

  • एक्ज़िमा (एयुरल एक्ज़िमाटॉइड डर्मेटाइटिस)

कान की नलिका की डर्मेटाइटिस के कारण

कान की नलिका की संपर्क डर्मेटाइटिस निकल युक्त झुमके और कई सौंदर्य उत्पादों (उदाहरण के लिए, हेयरस्प्रे, लोशन और हेयर डाई) जैसे ट्रिगर्स के लिए एलर्जिक प्रतिक्रिया है। कान में कुछ पदार्थ (जैसे पानी या कॉटन स्वैब) डालने से स्थिति और खराब हो सकती है।

कुछ लोगों जिनको कुछ प्रकार की त्वचा रोग जैसी स्थितियां हैं, जैसे कि सेबोरीएक डर्मेटाइटिस और सोरियसिस में कान की नलिका के एयुरल एक्ज़िमाटॉइड डर्मेटाइटिस अचानक हो सकते हैं।

डर्माटाईटिस के कारण होने वाली त्वचा की जलन और दरार से जीवाणु या फ़ंगल कान की कैनाल का संक्रमण (तीव्र बाहरी ओटिटिस) विकसित हो सकता है।

कान की नलिका की डर्मेटाइटिस के लक्षण

दोनों प्रकार की डर्मेटाइटिस खुजली, लालिमा, स्पष्ट डिस्चार्ज या नमी और त्वचा के पीली, काली पड़ जाती है और दर्दनाक दरार आ जाती है। इसके विपरीत, जीवाणु संक्रमण का पहला लक्षण आम तौर पर कान का गंभीर दर्द होता है। कान की नलिका के फ़ंगल संक्रमण से दर्द की तुलना में अधिक तीव्र खुजली होती है।

कान की कैनाल के डर्माटाईटिस का निदान

  • डॉक्टर की जांच

डॉक्टर आमतौर पर लक्षणों और शारीरिक परीक्षण के परिणामों के आधार पर कान की कैनाल के डर्माटाईटिस का निदान कर सकते हैं।

कान की नलिका की डर्मेटाइटिस का उपचार

  • टॉपिकल (और गंभीर मामलों के लिए, ओरल) कॉर्टिकोस्टेरॉइड

  • संपर्क डर्मेटाइटिस के लिए, एलर्जिक ट्रिगर्स को खत्म करना

  • एयुरल एक्ज़िमाटॉइड डर्मेटाइटिस के लिए, एल्यूमीनियम एसीटेट सॉल्यूशन

संपर्क डर्मेटाइटिस का इलाज करने के लिए, लोगों को एलर्जिक ट्रिगर्स को हटा देना चाहिए, विशेष रूप से निकल के ईयरिंग, हेयरस्प्रे और संभवतः हियरिंग ऐड मोल्ड को भी। एलर्जिक ट्रिगर की पहचान करने के लिए बार-बार अनेक तरीकों से परीक्षण करने की आवश्यकता हो सकती है। डॉक्टर लोगों को सूजन और खुजली कम करने के लिए हाइड्रोकॉर्टिसोन या बीटामेथासोन जैसी कॉर्टिकोस्टेरॉइड युक्त क्रीम देते हैं। अधिक गंभीर रूप से सूजन वाले कानों के लिए, मुंह से लिया जाने वाला कॉर्टिकोस्टेरॉइड (जैसे कि प्रेडनिसोन) निर्धारित किया जा सकता है।

एयुरल एक्ज़िमाटॉइड डर्मेटाइटिस का इलाज करने के लिए, डॉक्टर लोगों को राहत देने के लिए कान में डालने के लिए पतला एल्यूमीनियम एसीटेट सॉल्यूशन (ब्यूरो सॉल्यूशन) की बूंदें देते हैं। कॉर्टिकोस्टेरॉइड (जैसे बीटामेथासोन) युक्त क्रीम से खुजली और सूजन को कम किया जा सकता है। फिर से, कान की नलिका के लिए जलन वाले सभी पदार्थों, जैसे रूई के फाहे और पानी से बचाव, इस स्थिति के उपचार का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

किसी भी तरह के डर्माटाईटिस से ग्रस्त लोगों को कान में कॉटन स्वैब, पानी और संभवत: जलन पैदा करने वाले अन्य पदार्थ डालने से बचना चाहिए।