कान में वस्तुएं

इनके द्वाराTaha A. Jan, MD, Vanderbilt University Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२४

    ईयर कैनाल को विसंक्रमित पानी या नमकीन पानी के साथ फ्लश करके या सक्शन, फोरसेप्स, या अन्य उपकरणों का उपयोग करके कान में वस्तुओं को हटाया जा सकता है। यदि बाहरी चीज़ को आसानी से नहीं निकाला जा सकता हो, तो कान, नाक और गले के डॉक्टर से मिलना शायद आवश्यक हो सकता है। बाहरी चीज़ को कान की कैनाल की तरफ और दबाव नहीं देना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से गंभीर नुकसान हो सकता है। डॉक्टर कान में एक एनेस्थेटिक या खनिज तेल डालकर कीड़े को हटा सकते हैं, जो कीड़े को मार कर, दर्द को रोकता है और उसे निकालना आसान बनाता है। एनेस्थेटिक से दर्द में भी राहत मिलती है। छोटे, अधिक भयभीत बच्चों को इन प्रक्रियाओं के लिए शांत करने या जनरल एनेस्थेटिक देने की आवश्यकता हो सकती है।

    नुकीली वस्तुएं, जैसे पेंसिल, ईयरड्रम को छेद (परफ़ोरेट) सकती हैं (ईयरड्रम का परफ़ोरेशन देखें)। परफ़ोरेशन के लिए कान के विशेषज्ञ द्वारा मूल्यांकन की आवश्यकता होती है, लेकिन अधिकांश श्रवण हानि के बिना समय के साथ अपने आप ठीक हो जाते हैं।

    quizzes_lightbulb_red
    Test your KnowledgeTake a Quiz!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID