एपेंडिमोमा

इनके द्वाराKee Kiat Yeo, MD, Harvard Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

केंद्रीय तंत्रिका तंत्र मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड से बना हुआ है। एपेंडिमोमा धीमी गति से बढ़ने वाले केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के ट्यूमर हैं, जो मस्तिष्क (वेन्ट्रकल) और स्पाइनल कॉर्ड के अंदर की जगह को अस्तर करने वाली कोशिकाओं से विकसित होते हैं। एपेंडिमोमा आमतौर पर कैंसरयुक्त (हानिकारक) होते हैं।

  • एपेंडिमोमा का कारण ज्ञात नहीं है।

  • लक्षण ट्यूमर के स्थान पर निर्भर करते हैं और इसमें सिरदर्द, उल्टी, सुस्ती और संतुलन में समस्याएँ शामिल हो सकती हैं।

  • निदान एक इमेजिंग परीक्षण और बायोप्सी द्वारा किया जाता है।

  • उपचार में सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी और कभी-कभी कीमोथेरेपी शामिल हो सकती है।

  • प्रॉग्नॉसिस बच्चे की उम्र पर निर्भर करता है और इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर को कितना दूर किया गया है।

एपेंडिमोमा, तीसरा सबसे आम बच्चों में केंद्रीय तंत्रिका तंत्र ट्यूमर है, जो 10% मामलों का कारण होता है। एपेंडिमोमा के निदान पाने वाले ज़्यादातर बच्चे 6 वर्ष से कम उम्र के होते हैं। हालांकि, लगभग एक तिहाई मामले 3 साल से कम उम्र के बच्चों में होते हैं।

बच्चों में, अधिकांश एपेंडिमोमा खोपड़ी के निचले भाग में मस्तिष्क के पीछे वाली जगह में या उसके पास विकसित होते हैं (जिसे पोस्टीरियर फोसा कहा जाता है)। इस जगह में सेरिबिलम (जो नियंत्रण समन्वय और संतुलन में मदद करता है) और ब्रेन स्टेम (जो सांस लेने जैसे महत्वपूर्ण शारीरिक कार्यों को नियंत्रित करता है) होता है।

एपेंडिमोमा मस्तिष्क के ऊपरी हिस्से में भी होता है जिसे सुप्राटेंटोरियल एरिया कहा जाता है। इस जगह में सेरेब्रम, फ़्लूड से भरे स्थान (वेंट्रिकल्स), कोरॉइड प्लेक्सस, हाइपोथैलेमस, पिनियल ग्रंथि, पिट्यूटरी ग्रंथि और ऑप्टिक तंत्रिका शामिल हैं।

कभी-कभी स्पाइनल कॉर्ड में एपेंडिमोमा विकसित होता है।

एपेंडिमोमा के लक्षण

एपेंडिमोमा के लक्षण ट्यूमर के स्थान पर निर्भर करते हैं।

सुप्राटेंटोरियल एरिया में एपेंडिमोमा के लिए, लक्षणों में मूड या व्यक्तित्व में बदलाव, ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई, सिरदर्द, सीज़र्स और शरीर के किसी खास क्षेत्र के असामान्य कार्य शामिल हो सकते हैं।

पोस्टीरियर फोसा में एपेंडिमोमा के लिए, लक्षण खास तौर पर खोपड़ी (इंट्राक्रैनियल दबाव) के भीतर बढ़ते दबाव से संबंधित होते हैं। हो सकता है कि शिशुओं का बेहतर विकास न हो सके। वे चिड़चिड़े हो सकते हैं, उनके सिर का घेरा बढ़ सकता है, और उन्हें भूख नहीं लगती। बड़े बच्चों को मतली, उल्टी, सिरदर्द, सुनने में परेशानी और संतुलन, समन्वय और चलने में समस्याएं होती हैं।

स्पाइनल कॉर्ड में एपेंडिमोमा के लिए, लक्षणों में पीठ दर्द, कमजोरी, सुन्नता/झुनझुनी, और पेशाब और मल त्याग को नियंत्रित करने में कठिनाई शामिल हो सकती है।

एपेंडिमोमा का निदान

  • मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) और बायोप्सी

एपेंडिमोमा का निदान MRI के नतीजों पर आधारित होता है।

यदि ट्यूमर मिलता है, तो नमूना लिया जाता है और जांच (बायोप्सी) के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाता है।

एपेंडिमोमा का उपचार

  • सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी और कभी-कभी कीमोथेरेपी

(कैंसर उपचार के सिद्धांत भी देखें।)

शुरुआती थेरेपी ट्यूमर के ज़्यादा से ज़्यादा हिस्से को सुरक्षित रूप से सर्जरी द्वारा हटाना है।

रेडिएशन थेरेपी जीवित रहने की दर को बढ़ाती है और आमतौर पर सर्जरी के बाद की जाती है।

ऐसा लगता है कि कीमोथेरेपी जीवित रहने की दर में बढ़ोतरी नहीं करती है, लेकिन कुछ बच्चों में, यह सर्जरी या रेडिएशन थेरेपी से पहले ट्यूमर को सिकोड़ने में मदद कर सकती है।

एपेंडिमोमा के लिए पूर्वानुमान

बच्चे उपचार से कितना ठीक होते हैं, यह बच्चे की उम्र, एपेंडिमोमा का प्रकार और ट्यूमर को कितना हटाया जा सकता है, इस पर निर्भर करता है।

जो बच्चे बच जाते हैं, उनमें सर्जरी और रेडिएशन थेरेपी के दुष्प्रभाव के कारण उनके मस्तिष्क, स्पाइनल कॉर्ड और तंत्रिकाओं में समस्याएं विकसित होने का खतरा होता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. American Cancer Society: If Your Child Is Diagnosed With Cancer: जिस बच्चे को कैंसर है उसके माता-पिता और प्रियजनों के लिए साधन, जो बच्चे के कैंसर का निदान होने के ठीक बाद आने वाली कुछ समस्याओं को ठीक करने और प्रश्नों को जवाब पाने के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान करता है