बर्साइटिस बर्सा की दर्द भरी जलन होती है (जो एक चपटी, द्रव से भरी थैली होती है जो उन क्षेत्रों में गद्दीदार सहारा देती है और घर्षण को कम करती है, जहाँ त्वचा, मांसपेशियाँ, टेंडन, और लिगामेंट हड्डियों से रगड़ खाते हैं)। एड़ी के नीचे (कैलकैनियस) बर्साइटिस विकसित हो सकता है।
(पंजों की समस्याओं का संक्षिप्त वर्णन भी देखें।)
एड़ी में कंपन हो सकता है, खासकर कठोर सतहों पर नंगे पैर चलने पर और साथ ही, यह थोड़ी गर्म और सूजी हुई भी हो सकती है। सबसे बुरा दर्द तब होता है जब चलने या दौड़ने के दौरान एड़ी पहली बार ज़मीन के संपर्क में आती है।
इन्फ़ीरियर कैलकैनियल बर्साइटिस की जांच व्यक्ति के लक्षणों और परीक्षण में पाई गई जानकारियों पर आधारित होती है।
डॉक्टर बर्सा में एक एनेस्थेटिक/कॉर्टिकोस्टेरॉइड मिश्रण को इंजेक्ट करके इन्फ़ीरियर कैलकैनियल बर्साइटिस का इलाज करते हैं और व्यक्ति को एड़ी के लिए गद्दीदार सुरक्षात्मक पैडिंग के साथ नर्म तले वाले जूते पहनने की सलाह देते हैं।