ट्रांसथॉरैसिक ईकोकार्डियोग्राफ़ी
कलर डॉपलर ईकोकार्डियोग्राफ़ी से हृदय की टू-डायमेंशनल मूविंग इमेज मिलती है। ऊपर बायीं ओर के करीब, हृदय को धड़कते हुए देखा जा सकता है, और हृदय के वाल्वों को खुलते और बंद होते देखा जा सकता है। एट्रिया और वेंट्रिकल्स के माध्यम से रक्त के प्रवाह की दिशा और स्पीड को दिखाने के लिए, कलर डॉपलर का उपयोग किया जाता है।
सेंटर फ़ॉर बायोमेडिकल कम्युनिकेशंस, कॉलेज ऑफ़ फिजिशियन एंड सर्जन्स, कोलंबिया यूनिवर्सिटी से वीडियो।