अफ़ेसिया से पीड़ित व्यक्ति का परीक्षण

अफ़ेसिया किस प्रकार का है

व्यक्ति को कौन-सी चीज़ करने में परेशानी होती है

डॉक्टर क्या पूछ सकते हैं

अफ़ेसिया से पीड़ित व्यक्ति कैसे उत्तर देता है*

ब्रोका अफ़ेसिया

इससे पीड़ित व्यक्ति सवालों के जवाब झिझकते हुए किंतु अर्थपूर्ण देता है।

“यह किसकी तस्वीर है?” (कुत्ते भौंक रहे हैं)

"कु—कु—कुत—कुत्ता, नहीं...ओ-ओ...ओह...प-प-पालतू, हाँ, पालतू, पालतू जानवर...भ—भ—...शोर कर रहा है।”

वर्निक अफ़ेसिया

इससे पीड़ित लोग सवालों के जवाब धाराप्रवाह किंतु बेतुके ढंग से देते हैं।

“आज आप कैसे हैं?”

“कब? शेर को देखकर मेरी नदी दौड़कर गुफा से होते हुए आसमान पर चढ़कर वहां से चिढ़ाती है।”

कंडक्शन अफ़ेसिया

इससे पीड़ित लोग दूसरों द्वारा बोले या लिखे गए शब्दों, वाक्यांशों और वाक्यों को दोहरा नहीं पाते, और वे प्रायः गलत शब्दों का उपयोग करते हैं, हालांकि वे धाराप्रवाह बोल सकते हैं।

निम्नलिखित को दोहराएँ: “इस बारे में कोई अगर-मगर नहीं।”

“सिस बारे ने कोई रगड़-डगर सही...”

एनोमिया

इनके लिए वस्तुओं का नाम बताना कठिन होता है।

“यह क्या है?” (कोट का कालर, घड़ी का फीता या कलम की ओर इशारा करते हुए)

“आप क्या पहनते हैं, समय के लिए चीज, आप इसके साथ लिखते हैं।"

* डॉक्टर आम तौर पर इस आधार पर अफ़ेसिया के प्रकार की पहचान कर सकते हैं कि व्यक्ति कुछ सवालों का जवाब कैसे देता है। सूचीबद्ध उत्तर उन लोगों से संबंधित हो सकते हैं जिन्हें एक विशिष्ट प्रकार की अफ़ेसिया है।

इन विषयों में