सूजे हुए लसीका नोडों के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

कैंसर

ल्यूकीमिया (आमतौर से क्रॉनिक और कभी-कभी अक्यूट लिंफोसाइटिक ल्यूकीमिया)

थकान, ज्वर, और वज़न में कमी

अक्यूट ल्यूकीमिया में, अक्सर आसानी से खरोंच होना और/या रक्तस्राव होना

संपूर्ण रक्त गणना और विशेष रक्त परीक्षण (जैसे, परिधीय स्मियर और/या फ्लो साइटोमेट्री)

बोन मैरो की जाँच

लिंफोमा

लसीका नोड की दर्दरहित सूजन (स्थानीय या व्यापक)

नोड अक्सर रबड़ जैसे और कभी-कभी एक-दूसरे से चिपके हुए होते हैं

अक्सर बुखार, रात को पसीना आना और वज़न कम होना

लसीका नोड की बायोप्सी

विशेष रक्त परीक्षण

मेटास्टैटिक कैंसर (अक्सर सिर और गर्दन, थॉयरॉइड, स्तन, या फेफड़े के)

गर्दन में एक या कई दर्दरहित नोड

नोड अक्सर कड़े होते हैं, जिन्हें हिलाना संभव नहीं होता है

प्राथमिक अर्बुद की पहचान करने के लिए परीक्षण, जिनमें अक्सर इमेजिंग अध्ययन, रक्त परीक्षण, और बायोप्सी शामिल होते हैं

सिस्टेमिक रुमेटिक विकार

कावासाकी रोग

एक बच्चे की गर्दन में कोमल सूजे हुए नोड

बुखार, आमतौर से 102° F (39° C) से अधिक, धड़ पर दाने, जीभ पर स्पष्ट दिखने वाले लाल उभार, हथेलियों, तलवों, और नाखूनों के चारों ओर की त्वचा का छिलना

केवल डॉक्टर की जांच

सार्कोइडोसिस

लसीका नोड की दर्दरहित सूजन जो व्यापक हो सकती है

अक्सर खाँसी और/या सांस फूलना, ज्वर, अस्वस्थता, मांसपेशियों में कमजोरी, वज़न घटना, और जोड़ों में दर्द

सीने की इमेजिंग (सादा एक्स-रे या CT)

कभी-कभी लसीका नोड की बायोप्सी

सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (ल्यूपस)

नोडों की व्यापक सूजन

आमतौर से दर्द-युक्त और कभी-कभी सूजे हुए नोड

कभी-कभी नाक और गालों पर लाल दाने और त्वचा पर छाले

डॉक्टर द्वारा जाँच और रक्त परीक्षण

संक्रमण

दांतों का संक्रमण

गर्दन केे एक तरफ के नो़ड प्रभावित होते हैं (अक्सर कोमल)

दांत में दर्द

केवल डॉक्टर या दंत चिकित्सक द्वारा जाँच

HIV संक्रमण (व्यक्ति के संक्रमित होने के तुरंत बाद—प्राथमिक संक्रमण)

समूचे शरीर के लसीका नोड्स की सूजन

आमतौर से ज्वर, अस्वस्थता, दाने, और जोड़ों में दर्द

अक्सर ऐसे व्यक्ति में जिसके HIV के संपर्क में आने या किसी उच्च जोखिम वाली गतिविधि में लिप्त होने की जानकारी है (जैसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई सुई का चुभ जाना या उच्च जोखिम वाली यौन गतिविधियाँ)

HIV के लिए रक्त जांच

मोनोन्यूक्लियोसिस

दोनों ओर सूजन होना, आमतौर से गर्दन में लेकिन कभी-कभी बांहों के नीचे या श्रोणि में

ज्वर, गला खराब होना, और तीव्र थकान

आमतौर से किसी किशोर या युवा व्यक्ति में

मोनोन्यूक्लियोसिस के लिए रक्त परीक्षण

यौन क्रीडा से फैला हुआ संक्रमण (खास तौर से, हर्पीज़ सिंपलेक्स, क्लेमाइडिया, और सिफलिस)

सिफिलिस के द्वितीयक चरण को छोड़कर, केवल श्रोणि में सूजे हुए नोड

अन्य मूत्र संबंधी लक्षण (जैसे कि पेशाब करते समय दर्द होना) और मूत्रमार्ग या योनि से स्राव होना

कभी-कभी जननांगों पर छाले होना

सिफिलिस के द्वितीयक चरण के लिए, अक्सर श्लेष्म झिल्लियों पर व्यापक छाले और लसीका नोड्स की व्यापक सूजन

STI के लिए टेस्टिंग

त्वचा और मृदु ऊतकों के संक्रमण (जैसे, सेल्युलाइटिस, फोड़ा, कैट-स्क्रैच रोग), लसीका नोड के प्रत्यक्ष संक्रमण सहित

आमतौर से सूजे हुए नोड के समीप की त्वचा का स्पष्ट रूप से कटा हुआ या संक्रमित दिखना

आमतौर पर सिर्फ़ डॉक्टर की जांच

कभी-कभी संक्रामक जीव के प्रति एंटीबॉडी की पहचान करने के लिए रक्त परीक्षण

टोक्सोप्लाज़्मोसिस

गर्दन के दोनों तरफ और दोनों बाहों के नीचे सूजे हुए नोड

कभी-कभी फ्लू जैसे लक्षण और जिगर तथा प्लीहा के आकार में वृद्धि

अक्सर बिल्ली के मल से संपर्क का इतिहास

रक्त की जाँच

लसीका नोड्स को प्रभावित करने वाला क्षयरोग

आमतौर से गर्दन या हंसली के ऊपर के नोड्स की सूजन

कभी-कभी शोथग्रस्त या स्राव करते लसीका नोड

कभी-कभी ऐसे व्यक्ति में जिसे HIV संक्रमण है

क्षयरोग के लिए ट्यूबरकुलिन त्वचा टेस्टिंग या रक्त टेस्ट

आमतौर पर लसीका नोड की बायोप्सी

ऊपरी श्वसन संक्रमण (गले की खराबी सहित)

गर्दन के नोड प्रभावित होेते हैं जिनमें थोड़ी सी या शून्य कोमलता होती है

गला खराब होना, नाक बहना, या खाँसी

केवल डॉक्टर की जांच

अन्य

दवाइयाँ: आम दवाइयों में एलोप्यूरिनॉल, एंटीबायोटिक्स (उदाहरण के लिए, सैफ़ेलोस्पोरिन, पेनिसिलीन, और सल्फ़ोनामाइड), अटेनोलोल, कैप्टोप्रिल, कार्बेमाज़ेपाइन, फ़ेनिटॉइन, पायराइमेथमाइन, और क्विनिडाइन शामिल हैं

किसी कारागर दवाई के इस्तेमाल का इतिहास

फेनिटॉइन को छोड़कर, त्वचा पर दाने, जोड़ों और मांसपेशी में दर्द, और ज्वर

केवल डॉक्टर की जांच

सिलिकोन ब्रेस्ट इम्प्लांट

ब्रेस्ट इम्प्लांट वाली किसी महिला में बाहों के नीचे के नोड्स की सूजन

डॉक्टर द्वारा जाँच और अक्सर नोड की सूजन के अन्य कारणों के लिए परीक्षण

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; HIV = ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस; STI = यौन रूप से संचरित संक्रमण।