किसी एक जोड़ में दर्द के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

क्रिस्टल-इंड्यूस्ड अर्थराइटिस (गठिया या संबंधित विकार जैसे कैल्शियम पाइरोफ़ॉस्फ़ेट अर्थराइटिस)

अचानक और गंभीर दर्द, सूजन, हरारत, और सीमित हुई हिलने-डुलने की सीमा, विशेष रूप से पाँव के अंगूठे, टखने, कलाई, या घुटने में

कभी-कभी साथ में त्वचा का लाल पड़ना

अक्सर दर्द के पिछले समान प्रकरण जो इलाज या इलाज के बिना ठीक हुए हों

क्रिस्टल की खोज करने के लिए जोड़ के द्रव को निकालना और उसकी जांच (जॉइंट एस्पिरेशन)

कभी-कभी अल्ट्रासाउंड, CT, या एक्स-रे

हेमार्थ्रोसिस (जोड़ में खून)†

लक्षण त्वरित या किसी चोट के ठीक बाद शुरू हो सकते हैं

आमतौर पर किसी हाल ही की चोट या खून के विकार वाले व्यक्ति में

जोड़ के द्रव को निकालना और उसकी जांच (जॉइंट एस्पिरेशन)

कभी-कभी CT या MRI

इंफ़ेक्शस अर्थराइटिस (उदाहरण के लिए, कोई जीवाणु, फ़ंगल, या वाइरल संक्रमण या ट्यूबरक्लोसिस)‡

अचानक और गंभीर दर्द, सूजन, हरारत, और हिलने-डुलने की सीमा का घटना

कभी-कभी धीरे-धीरे दर्द और सूजन

जोड़ के द्रव को निकालना और उसकी जांच (जॉइंट एस्पिरेशन)

चोट, जैसे कोई फ्रैक्चर या जोड़ के भीतर असमान्यता जो जोड़ के हिलने-डुलने में व्यवधान पहुँचाती हो (उदाहरण के लिए, घुटने के फट गए मिनिस्कस के कारण असामान्य जोड़ का कार्टिलेज)

लक्षण चोट के तुरंत बाद शुरू हो जाते हैं

अक्सर सूजन

एक्स-रे

कभी-कभी MRI

कभी-कभी जोड़ के भीतर देखने वाले उपकरण को डालना (आर्थ्रोस्कोपी)

लाइम बीमारी

एक जोड़ में अचानक दर्द शुरू होना जो एक जोड़ से दूसरे तक जा सकता है

आमतौर पर शरीर का दुखना, बुखार, और गंभीर थकान

जब व्यक्ति को एक स्पष्ट केंद्र के साथ एक या अधिक लाल दाने और उसके साथ-साथ खरोंच हो चुकी हो, तो आमतौर पर उसके कुछ दिनों या सप्ताह बाद शुरू होता है

किसी ऐसे क्षेत्र में टिक के काटने के बाद जहाँ लाइम रोग आम हो (हो सकता है टिक के काटने पर ध्यान न जाए)

लाइम रोग को पैदा करने वाले जीवाणु, बोरेलिया बर्गडोर्फेरी, के विरुद्ध एंटीबॉडीज़ के लिए खून की जांच

ऑस्टिओअर्थराइटिस

बूढ़े लोगों या युवा लोगों में धीमी गति से बढ़ने वाला दर्द जो प्रभावित जोड़ पर बार-बार दबाव डालता है (उदाहरण के लिए, शारीरिक श्रम करना या उच्च-संघात वाले खेल)

एक्स-रे

ऑस्टिओनेक्रोसिस

उन लोगों में जोड़ का दर्द जो कॉर्टिकोस्टेरॉइड ले चुके हैं या वर्तमान में लेते हैं या जिनको सिकल सेल रोग है

एक्स-रे के साथ MRI

सोरियाटिक अर्थराइटिस

किसी एक जोड़ में दर्द पैदा कर सकता है, आमतौर पर सूजन के साथ (अक्सर कई जोड़ों में दर्द पैदा करता है)

आमतौर पर उन लोगों में जिन्हें सोरियसिस होना ज्ञात हो

कभी-कभी एक्स-रे लिए जाते हैं

ट्यूमर

धीमी गति से बढ़ने वाला आमतौर पर सूजन के साथ जोड़ का दर्द

अक्सर रात को दर्द

एक्स-रे और MRI

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† ये कारण बहुत कम पाए जाते हैं।

‡ इंफ़ेक्शस अर्थराइटिस कमज़ोर हो चुकी इम्यून प्रणाली (जो किसी विकार या दवाओं के कारण होता है) वाले लोगों, इंट्रावीनस दवाओं का उपयोग करने वाले, डायबिटीज से ग्रस्त लोगों, और यौन संचारित संक्रमण के जोखिम वाले लोगों में अधिक बार होता है।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; MRI = चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग।