गर्दन के दर्द के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

अधिक सामान्य लेकिन कम गंभीर कारण

मोच और स्ट्रेन

दर्द जो

  • आमतौर पर रीढ़ के एक तरफ होता है

  • हिलने-डुलने से बिगड़ता है और आराम करने पर कम होता है

डॉक्टर की जांच

मांसपेशियों की ऐंठन

लगातार दर्द और अकड़न, सिर को एक तरफ या दूसरी तरफ घुमाने पर कठिनाई या दर्द होता है (कभी-कभी दोनों तरफ)

तंत्रिका तंत्र की खराबी का कोई लक्षण नहीं (न्यूरोलॉजिक लक्षण)

डॉक्टर की जांच

ऑस्टिओअर्थराइटिस (स्पाइनल नर्व रूट के संकुचन के बिना)

दर्द जो

  • कभी-कभी लगातार होता है

  • हिलने-डुलने से बिगड़ जाता है

अक्सर उंगलियों, कूल्हों और/या घुटनों के जोड़ों में अर्थराइटिस वाले लोगों में

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी गर्दन का एक्स-रे

सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस (स्पाइनल नर्व रूट के संकुचन के साथ)

दर्द जो

  • अक्सर बांह के नीचे तक जाता है, कभी हाथ तक

  • आमतौर पर गर्दन से ज़्यादा हाथ में होता है

कभी-कभी कमज़ोरी और/या बाहों में सुन्नता

गर्दन का MRI

सरवाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस

गर्दन को हिलाने-डुलाने की सीमित सीमा

कभी-कभी स्पाइनल कॉर्ड संकुचन के लक्षण (उदाहरण के लिए, हाथ, पंजे, पैर या पैर में सुन्नता या झुनझुनी, कमज़ोरी, संतुलन न बना पाना)

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी गर्दन का MRI

कभी-कभी इलेक्ट्रोमायोग्राफ़ी और तंत्रिका कंडक्शन अध्ययन

हर्नियेटेड डिस्क (आमतौर पर स्पाइनल नर्व रूट के कंप्रेशन के साथ)

सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस के समान, गर्दन के दर्द को छोड़कर ऊपर का दर्द बांह के दर्द की तुलना में गंभीर या अधिक गंभीर हो सकता है

गर्दन का MRI

फ़ाइब्रोमाइएल्जिया

शरीर के कई हिस्सों में दर्द और अकड़न (सिर्फ़ गर्दन ही नहीं)

दर्द वाली जगह छूने पर मुलायम लगती है

अक्सर खराब नींद

20 से 50 वर्ष की महिलाओं में सबसे आम है

डॉक्टर की जांच

कम सामान्य लेकिन अधिक गंभीर कारण

गर्दन की आर्टरी की लाइनिंग में फटन

आमतौर पर लगातार सिर, गर्दन या चेहरे में दर्द

आमतौर पर न्यूरोलॉजिक लक्षण, जैसे कि संतुलन न कर पाना या स्वाद न महसूस होना, भ्रम, शरीर के एक ही तरफ हाथ और पैर की कमज़ोरी और निगलने, बोलने और/या देखने में कठिनाई

MRA (डाइ के इंजेक्शन के साथ MRI, ताकि डॉक्टर गर्दन की आर्टरी देख पाएं)

एंजियोग्राफ़ी

रीढ़ में ट्यूमर

लगातार बदतर होता जाता है, लगातार दर्द (रात में भी), चाहे हिलना-डुलना करें या आराम

कभी-कभी रात को पसीना आता है या वज़न कम होता है

MRI या CT

कभी-कभी बायोप्सी

हड्डी या आस-पास के ऊतक का संक्रमण

लगातार बदतर होता जाता है, लगातार दर्द (रात में भी), चाहे हिलना-डुलना करें या आराम

कभी-कभी रात को पसीना, बुखार और/या वज़न कम होना

MRI

आमतौर पर संक्रमित ऊतक के नमूने का कल्चर

मेनिनजाइटिस

अत्यधिक सिरदर्द

गर्दन का दर्द जो सिर को आगे की ओर झुकाने पर बढ़ जाता है, लेकिन अगल-बगल घुमाने पर नहीं

आमतौर पर बुखार, सुस्ती और/या भ्रम

स्पाइनल टैप (लम्बर पंचर) और स्पाइनल फ़्लूड का विश्लेषण

दिल का दौरा या एनजाइना

अचानक और कभी-कभी बार-बार पसीना आना, सांस लेने में कठिनाई और/या सीने में तकलीफ़

आमतौर पर हृदय रोग के लिए रिस्क फ़ैक्टर

आमतौर पर सीने में भी दर्द होता है

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी, हृदय को हुई क्षति की जांच के लिए कार्डियक मार्कर कहे जाने वाले पदार्थों को मापने के लिए खून की जांच और/या कार्डियक कैथीटेराइजेशन या स्ट्रेस टेस्टिंग जैसे इमेजिंग टेस्ट

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी; MRA = मैग्नेटिक रेज़ोनेंस एंजियोग्राफ़ी; MRI = मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग।

इन विषयों में