अंगों में दर्द के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण*

सामान्य विशेषताएं†

जांच

चंद मिनटों में विकसित होने वाला अकस्मात, तीव्र दर्द

किसी अंग, आमतौर से पैर की धमनी में रक्त के थक्के से उत्पन्न अवरोध

अकस्मात, तीव्र दर्द

अंग का ठंडा और फीका पड़ना

कई घंटों के बाद, नाड़ी के कामकाज की गड़बड़ी के संकेत, जैसे कि कमजोरी, सुन्नता, सिहरन, या ऐंठन

अंग में नब्ज का कमजोर होना या बिल्कुल भी न होना

तत्काल आर्टेेरियोग्राफी की जाती है

मेरु दंड में डिस्क का अकस्मात हर्निएंशन

दर्द और कभी-कभी सुन्नता जो अंग में ऊपर से नीचे तक एक रेखा में होती है

दर्द जो अक्सर गतिविधि से बढ़ जाता है

अक्सर गर्दन या पीठ में दर्द

कभी-कभी प्रभावित अंग के हिस्से में कमजोरी

आमतौर पर MRI

दिल का दौरा (मायोकार्डियल इन्फार्क्शन)

बांह में दर्द, पैर में नहीं

कभी-कभी सीने या जबड़े में दर्द या दबाव

कभी-कभी मतली, पसीना आना, और सांस फूलना

कभी-कभी उन लोगों में जो पहले से हृदय रोग से ग्रस्त हैं

ECG

ऐसे पदार्थों के लिए रक्त परीक्षण, जो हृदय की क्षति का संकेत देते हैं (कार्डियक बायोमार्कर)

कभी-कभी हृदय की धमनियों की एंजियोग्राफी

पेरिफ़ेरल धमनीय रोग, जो कि धमनी की दीवारों में फ़ैट के जमाव (एथेरोस्क्लेरोसिस), जो रक्त के प्रवाह को कम करते हैं, के कारण होता है, लगभग हमेशा पैर में

पैर में दर्द की रुक-रुक कर होने वाली घटनाएं जो केवल चलने पर होती हैं और कुछ मिनटों के आराम से कम हो जाती हैं (इंटरमिटेंट क्लॉडिकेशन)

अल्ट्रासाउंड अध्ययन

कभी-कभी आर्टेरियोग्राफी

दर्द जो धीरे-धीरे विकसित होता है (घंटों से लेकर दिनों में)

त्वचा का जीवाणु संक्रमण (सेल्यूलाइटिस)

लालिमा या गहरे रंग, गर्मी और कोमलता का अनियमित क्षेत्र

कभी-कभी बुखार

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी रक्त का कल्चर

डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (पैर [आमतौर पर] या बांह की गहराई में स्थित शिरा में रक्त का थक्का)

अंग के समूचे हिस्से की सूजन (उदाहरण के लिए, पूरी पिंडली या पिंडली और पैर का ऊपरी भाग)

आमतौर पर प्रभावित क्षेत्र में दर्द, लालिमा या गहरा रंग, गर्मी और/या कोमलता

कभी-कभी रक्त के थक्कों के जोखिम कारकों वाले लोगों में, जैसे कि हाल की सर्जरी, चोट, बिस्तर में आराम, पैर में प्लास्टर, हॉर्मोन थेरेपी का उपयोग, या कैंसर

अल्ट्रासाउंड अध्ययन

कभी-कभी रक्त के थक्कों का पता लगाने के लिए एक रक्त परीक्षण (डी-डाइमर)

त्वचा के नीचे गहराई में और/या मांसपेशी में जीवाणु संक्रमण (मायोनेक्रोसिस)

गहन, लगातार दर्द

लालिमा या गहरा रंग, गर्मी, कोमलता और सूजन जो सख्त महसूस होती है

गंभीर बीमारी के संकेत (जैेसे कि बुखार, भ्रम, और तेज हृदय दर)

कभी-कभी बदबूदार रिसाव, फफोले, या काली, मरी हुई त्वचा के क्षेत्र

रक्त और ऊतक के कल्चर

एक्स-रे अध्ययन

कभी-कभी MRI

हड्डी का संक्रमण (ऑस्टियोमाइलाइटिस)

गहन, लगातार दर्द जो अक्सर रात में होता है

हड्डी की कोमलता और बुखार

अक्सर जोख़िम कारकों (जैसे कि कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली, अवैध इंजेक्शन दवाओं का उपयोग या संक्रमण का ज्ञात स्रोत) वाले लोगों में

एक्स-रे अध्ययन और MRI और/या CT स्कैन

कभी-कभी हड्डी का कल्चर

जीर्ण दर्द (एक सप्ताह या अधिक समय से मौजूद)

हड्डी का ट्यूमर (हड्डी में उत्पन्न होने वाला या शरीर में अन्यत्र हुए कैंसर से हड्डी में प्रसार)

गहन, लगातार दर्द जो अक्सर रात में बढ़ जाता है

हड्डी की कोमलता

अक्सर उन लोगों में जिन्हें पहले से कैंसर है

एक्स-रे अध्ययन और MRI और/या CT स्कैन

कुछ नाड़ियों पर दबाव, जैसा कि निम्नलिखित में होता है

आमतौर पर अंग के एक हिस्से में कमजोरी और कभी-कभी सुन्नता या सिहरन

कभी-कभी केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षण

कभी-कभी इलेक्ट्रोमायोग्राफ़ी और तंत्रिका कंडक्शन अध्ययन

कभी-कभी MRI

स्पाइनल नर्व रूट (नाड़ी का स्पाईनल कॉर्ड के बगल वाला हिस्सा) पर दबाव, जो डिस्क के हर्निया या हड्डी के तीखे उभारों के कारण हो सकता है

दर्द और कभी-कभी सुन्नता जो अंग में ऊपर से नीचे तक एक रेखा में होती है

दर्द जो अक्सर गतिविधि से बढ़ जाता है

अक्सर गर्दन या पीठ में दर्द

अक्सर प्रभावित अंग के हिस्से में कमजोरी

आमतौर पर MRI

समूचे शरीर की कई नाड़ियों का अपक्षय या सूजन (पॉलीन्यूरोपैथी)

जीर्ण सुन्नता और जलन वाला दर्द, आमतौर पर दोनों हाथों और/या दोनों पाँवों में

अक्सर ऐसे विकार वाले लोगों में जिससे तंत्रिका की क्षति होती है, जैसे कि डायबिटीज, अल्कोहल के सेवन का विकार या वैस्कुलाइटिस

कभी-कभी केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षण

कभी-कभी रक्त परीक्षण या इलेक्ट्रोमायोग्राफी और नर्व कंडक्शन परीक्षण

कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम

तीव्र जलन वाला या पीड़ा वाला दर्द

कभी-कभी ऐसी किसी चीज से संवेदना और दर्द में वृद्धि जिसे साधारण तौर से दर्दनाक नहीं माना जाता है

अक्सर प्रभावित अंग की त्वचा लाल, धब्बेदार, या धूसर दिखती है और अधिक या कम पसीना आता है

आमतौर पर उन लोगों में जिन्हें चोट लगी थी (कभी-कभी कई वर्ष पहले)

केवल डॉक्टर की जांच

जीर्ण शिरा संबंधी अपर्याप्तता (जिससे पैरों में रक्त जमा हो जाता है)

टखनों या पैरों की सूजन

पैरों में जीर्ण हल्की सी असहजता, पीड़ा, या ऐंठन लेकिन कोई दर्द नहीं

कभी-कभी त्वचा में लाल-भूरे, चमड़े-नुमा क्षेत्र और पैरों के निचले भाग में उथले छाले

अक्सर फूली हुई शिराएं

केवल डॉक्टर की जांच

*चोट से होने वाला बांह या पैर का दर्द शामिल नहीं है।

† डॉक्टर द्वारा परीक्षण हमेशा किया जाता है। विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल होते हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

सीटी (CT, computed tomography) = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; ईसीजी (ECG, electrocardiography) = इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी; एमआरआई (MRI, magnetic resonance imaging) = मैग्नेटिक रेज़ोनैंस इमेजिंग।

इन विषयों में