वयस्कों में खांसी होने की कुछ वजहें और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

एक्यूट (8 हफ़्तों से कम समय तक बनी रहने वाली)

क्रोनिक अवरोधक फेफड़ा रोग (COPD) का आवेग

सांस की घरघराहट, सांस लेने में तकलीफ़ और संकुचित होठों के ज़रिए सांस लेना

खांसी से अक्सर थूक पैदा होता है

जिन लोगों में पहले से COPD मौजूद है

आमतौर पर सिर्फ़ डॉक्टर की जांच

कोई बाहरी चीज़†

ऐसी खाँसी, जो आमतौर पर उन लोगों में शुरू होती है, जिन्हें ऐसा विकार है, जिससे बातचीत करने, निगलने, या दोनों कार्यों में, या बच्चों में बाधा पैदा होती है

श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं होना

उन लोगों में, जिन्हें अन्यथा अच्छा महसूस हो रहा हो

सीने का एक्स-रे

ब्रोंकोस्कोपी

हृदय गति रुकना

सांस की ऐसी तकलीफ़, जो लेटने पर बढ़ जाती है या सोने के 1-2 घंटे बाद दिखाई देती है

आमतौर पर आवाज़ों से फेफड़ों में तरल पदार्थ होने का संकेत मिलता है, जिन्हें स्टेथोस्कोप के ज़रिए सुना जाता है

आमतौर पर पैरों में सूजन (एडिमा)

सीने का एक्स-रे

कभी-कभी ब्रेन नैट्रियूरेटिक पेप्टाइड (BNP) नामक पदार्थ मापने के लिए रक्त परीक्षण करना, जो हृदय में तनाव होने पर पैदा होता है

कभी-कभी ईकोकार्डियोग्राफ़ी

निमोनिया

बुखार, बीमारी महसूस होना, खांसी जिससे थूक (प्रोडक्टिव खांसी) पैदा होता है, और सांस की तकलीफ़ होना

सीने में अचानक तेज दर्द होना, जो गहरी सांस लेने पर और बिगड़ जाता है

स्टेथोस्कोप के ज़रिए सुनने पर सांस की कुछ असामान्य आवाजें सुनाई देना

सीने का एक्स-रे

पोस्टनेज़ल ड्रिप (एलर्जी, वायरस या बैक्टीरिया की वजह से)

सिरदर्द, गले में ख़राश, और नाक बंद होने के साथ, म्यूकोसा पीला पड़ना और उसमें सूजन होना

जी मिचलाना

कभी-कभी गले के पीछे एक ड्रिप दिखाई देती है

बार-बार गला साफ़ करना

आमतौर पर सिर्फ़ डॉक्टर की जांच

कभी-कभी यह देखने के लिए एंटीहिस्टामाइन, डीकंजेस्टेंट या नेज़ल आइप्राट्रोपियम थेरेपी का उपयोग करें कि क्या लक्षण दूर हो गए हैं

पल्मोनरी एम्बोलिज्म† (फेफड़ों में आमतौर पर रक्त के क्लॉट से अचानक होने वाला धमनी का अवरोध)

सीने में तेज दर्द का अचानक उभरना, जो आमतौर पर सांस लेने पर बढ़ जाता है

सांस लेने में परेशानी

हृदय की तेज़ गति और सांस लेने की तेज़ दर

पल्मोनरी एम्बोलिज़्म के लिए जोखिम के आम कारक, जैसे कैंसर, न चल-फिर पाना (बिस्तर से न उठ पाने की वजह से), पैरों में ब्लड क्लॉट, गर्भावस्था, गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल (मौखिक गर्भ निरोधक) या ऐसी अन्य दवाएँ जिनमें एस्ट्रोजन शामिल हो, हाल ही में हुई सर्जरी या अस्पताल में भर्ती होना या परिवार में पीढ़ी-दर-पीढ़ी विकार होना शामिल होता है

CT एंजियोग्राफ़ी, वेंटिलेशन-परफ़्यूज़न (V/Q) स्कैनिंग, या पल्मोनरी आर्ट्रियोग्राफ़ी जैसे फेफड़ों के विशिष्ट इमेजिंग परीक्षण

तीव्र ब्रोंकाइटिस सहित श्वसन तंत्र का ऊपरी संक्रमण

म्यूकोसा के लाल हो जाने के साथ नाक बहने के साथ उसका संकरा हो जाना (ऐसे ऊतक, जो नाक में जम जाते हैं)

गले में खराश होना और बीमारी महसूस होना (मेलेइस)

आमतौर पर सिर्फ़ डॉक्टर की जांच

क्रोनिक (8 सप्ताह या उससे अधिक समय तक बने रहना)

वायु मार्ग में ज्वलन होना, जो श्वसन ट्रैक्ट के संक्रमण के ठीक होने के बाद भी बनी रहती है

एक सूखी, नॉनप्रोडक्टिव खांसी जो श्वसन ट्रैक्ट के संक्रमण के तुरंत बाद होती है

नाक का संकरा न होना या गले में खराश नहीं होना

कभी-कभी सिर्फ़ डॉक्टर की जांच, कभी-कभी छाती का एक्स-रे

एंजियोटेंसिन-कन्व्हर्टिंग एंज़ाइम (एसीई) इनहिबिटर

सूखी खांसी, लगातार खांसी होना

ACE इन्हिबिटर का इस्तेमाल करना (खांसी, दवाई शुरू करने के कुछ दिनों या महीनों के अंदर शुरू हो सकती है)

यह देखने के लिए कि लक्षण दूर हुए हैं या नहीं, ACE इन्हिबिटर को रोकना

एस्पिरेशन

खाने या पीने के बाद गीले परिवेश की आवाज वाली खांसी, निगलने में कठिनाई होना या दोनों होना

जिन लोगों में आघात या कोई दूसरा विकार हुआ है, जिससे बातचीत करने में मुश्किल होती है (जैसे डिमेंशिया), विशेष रूप से उन लोगों में जिन्हें क्रोनिक खांसी हो

सीने का एक्स-रे

कभी-कभी निगलने की क्रिया के एक्स-रे परीक्षण (मॉडिफ़ाइड बेरियम फैरिन्जोग्राफ़ी)

अस्थमा (खांसी-का वेरिएंट)

ऐसी खांसी, जो विभिन्न तरह के ट्रिगर्स, जैसे पराग कण या एलर्जी के दूसरे कारकों, ठंड के संपर्क में आने पर या व्यायाम किए जाने पर होने लगती है

संभवतः सांस की घरघराहट और सांस की तकलीफ़ होना

पल्मोनरी फ़ंक्शन की टेस्टिंग

कभी-कभी यह देखने के लिए कि क्या लक्षण दूर होते हैं, ब्रोंकोडाइलेटर्स (ऐसी दवाएँ, जो वायु मार्ग को चौड़ा करती हैं) जैसे अल्ब्यूटेरॉल का उपयोग किया जाना

क्रोनिक ब्रोंकाइटिस (धूम्रपान करने वाले लोगों में)

वर्ष के 3 महीनों तक महीने के अधिकांश दिन, लगातार 2 वर्षों तक प्रोडक्टिव खांसी होना

गला बार-बार साफ़ किया जाना और सांस लेने में तकलीफ़ होना

नाक का संकरा न होना या गले में खराश नहीं होना

यह मूल्यांकन करने के लिए परीक्षण करना कि फेफड़े कितनी अच्छी तरह काम कर रहे हैं (पल्मोनरी फ़ंक्शन का परीक्षण)

गैस्ट्रोइसोफ़ेजियल रिफ्लक्स

सीने में ज्वलन (सीने में ज्वलन) या पेट में ज्वलन होना, जो कुछ भोजन करने, व्यायाम करने या लेटने के बाद और बिगड़ जाती है

मुंह में खट्टा स्वाद होना, खासतौर से जागने के बाद

गला बैठना

सांस लेने में दिक्कत

ऐसी खांसी, जो रात की मध्य अवधि में या एकदम सुबह के समय होती है

कभी-कभी खांसी को छोड़कर दूसरा कोई लक्षण नहीं होता है

कभी-कभी केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षण

कभी-कभी यह देखने के लिए कि लक्षण गए या नहीं, ऐसी दवाइयों का इस्तेमाल, जो एसिड को कम करती हैं, जैसे कि हिस्टामाइन-2 (H2) ब्लॉकर या प्रोटोन पंप इन्हिबिटर का इस्तेमाल करना

कभी-कभी इसोफ़ेगस और पेट (एंडोस्कोपी) में एक लचीली व्यूइंग ट्यूब डालना

कभी-कभी 24 घंटे के लिए अम्लता (pH) की निगरानी के लिए इसोफ़ेगस में सेंसर लगाना

फेफड़ों का इंटरस्टीशियल रोग

धीरे-धीरे शुरू होने वाली सांस की तकलीफ

सूखी खांसी

कुछ विशेष दवाओं के संपर्क में आना या व्यवसाय से जुड़ा पिछला जोखिम

कभी-कभी परिवार में पीढ़ी-दर-पीढ़ी किसी विकार का होना

छाती का एक्स-रे

छाती की CT

पल्मोनरी फ़ंक्शन की टेस्टिंग

फेफड़े का ट्यूमर

ऐसी खांसी जिसमें कभी-कभी खून पैदा होता है

क्रोनिक खांसी में बदलाव होना

वजन कम होना, बुखार होना और रात को पसीना आना

गर्दन में लसीका ग्रंथी का बिना दर्द के बढ़ना, सख्त होना

सीने का एक्स-रे

अक्सर छाती का CT

अक्सर ब्रोंकोस्कोपी

पोस्टनेसल ड्रिप

सिरदर्द, गले में ख़राश, और नाक बंद होने के साथ, म्यूकोसा पीला पड़ना और उसमें सूजन होना

कभी-कभी गले के पीछे एक ड्रिप दिखाई देती है

कभी-कभी केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षण

कभी-कभी यह देखने के लिए कि क्या लक्षण दूर हो जाते हैं, एंटीहिस्टामाइन और डीकंजेस्टेंट का इस्तेमाल

कभी-कभी एलर्जी टेस्ट

ट्यूबरक्लोसिस या फ़ंगल संक्रमण†

ऐसी खांसी जिसमें कभी-कभी खून पैदा होता है

वजन कम होना, बुखार होना और रात को पसीना आना

ट्यूबरक्लोसिस से पीड़ित किसी व्यक्ति के संपर्क में आना

ऐसे क्षेत्र में निवास करना या यात्रा करना जहां ट्यूबरक्लोसिस या फ़ंगल फेफड़ों के संक्रमण आमतौर पर मिलते हैं

HIV संक्रमण की मौजूदगी या HIV संक्रमण के जोखिम कारक

सीने का एक्स-रे

त्वचा का परीक्षण और, परीक्षण पॉज़िटिव होने पर जांच और थूक का कल्चर

कभी-कभी छाती का CT

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† ये कारण बहुत कम पाए जाते हैं।

ACE = एंजियोटेन्सिन-कन्वर्टिंग एंज़ाइम; CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी; HIV = ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस।

इन विषयों में