साँसों में बदबू आने के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

मुंह में विकार (ओरल)

जीभ के पीछे मौजूद बैक्टीरिया

जीभ रगड़ने पर खराब महक आना

मसूड़े और दांत स्वस्थ होना

डॉक्टर या दांतों के डॉक्टर द्वारा जांच के माध्यम से

पेरियोडोंटल विकार, जैसे जिंजिवाइटिस और पेरियोडोंटाइटिस 

जांच के दौरान प्रभावित हुए मसूड़ों और दांतों पर ध्यान दिया जाता हैं।

जो लोग सही से मुँह की साफ़-सफाई नहीं रखते रहे हैं उनमें होता है

दांतों के डॉक्टर द्वारा जांच करके

मुंह के कैंसर (ज़्यादातर की पहचान डॉक्टर या दांतों के डॉक्टर की जांच के दौरान की जाती है, इससे पहले कि वे बदबू पैदा करने लगें)

आमतौर पर जांच के दौरान पहचाना जाता है

उन वयोवृद्ध वयस्कों में ज़्यादा आम है, जो अक्सर अल्कोहल और/या तंबाकू का उपयोग करते आए हैं

बायोप्सी, CT, या MRI

मुंह के बाहर के विकार (एक्स्ट्राओरल)

नाक में कोई बाहरी चीज़ (वस्तु)†

अक्सर नाक से मवाद भरा या खूनी रिसाव

जांच के दौरान दिखता है

आमतौर पर बच्चों में

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी इमेजिंग

नाक के मार्ग और ऊपरी गले का कैंसर†

निगलने में परेशानी होना

डॉक्टर की जांच

फेफड़ों में संक्रमण, जैसे कि फेफड़े में फोड़ा होने, ब्रोन्किएक्टेसिस, या सांस के ज़रिए पहुंची किसी बाहरी वस्तु से हुए संक्रमण के कारण।

खांसी जिसमें रक्त या बलगम बनता है

बुखार

छाती का एक्स-रे

बलगम या थूक के कल्चर की जांच करके

कभी-कभी CT या ब्रोंकोस्कोपी करके

इमैजिन्ड हैलिटोसिस (साइकोजेनिक हैलिटोसिस)

अप्रिय गंध जिसका दूसरों को पता नहीं लग पाता

अक्सर शरीर की अन्य सामान्य संवेदनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करनेवाले लोगों में होता है

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी मनोवैज्ञानिक के साथ परामर्श करके

साइनस इन्फेक्शन†

नाक से मवाद भरा रिसाव

चेहरे में दर्द, सिरदर्द या दोनों

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी CT

ज़ेंकर डायवर्टीकुलम

गैस्ट्रोएसोफेगल रीफ्लक्स (GERD) की बीमारी

लेटते या झुकते समय बिना पचा हुआ भोजन मुँह की ओर आना (खाना वापस आना/रिगर्जिटेशन)

मुख-मार्ग से बेरियम दिए जाने के बाद ऊपरी पाचन तंत्र का वीडियो देखकर (बेरियम स्वैलो)

पदार्थ निगलने या साँस के अंदर लेने से

अल्कोहल वाले पेय, लहसुन, प्याज़, तंबाकू

व्यक्ति की पहले से अब तक की जानकारी के आधार पर जाना जाता है

अगर डॉक्टरी परीक्षा में अन्य कारण होने की सम्भावना को ख़ारिज कर दिया जाता है तो उसके बाद निदान होता है

डॉक्टर की जांच

लक्षण दूर होते हैं या नहीं यह देखने के लिए किसी पदार्थ से परहेज़ करके

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर या दांतों के डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† गंध आमतौर पर मुंह के बजाय नाक से ज़्यादा पता चलती है।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; MRI = चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग।

इन विषयों में