पॉलीपेप्टाइड्स

दवाई

सामान्य उपयोग

कुछ संभावित दुष्प्रभाव

बेसिट्रासिन

कोलिस्टिन (कोलिस्टीमेथेट, कोलिस्टिन, पॉलीमिक्सिन E)

पॉलीमिक्सिन B

कान, आँख या त्वचा के संक्रमण

ब्लैडर संक्रमण (ब्लैडर की सफाई के लिए पॉलीमिक्सिन B का उपयोग किया जा सकता है)

ऐसे संवेदनशील बैक्टीरिया के कारण होने वाले गंभीर संक्रमण, जो कई अन्य एंटीबायोटिक्स (इंजेक्शन द्वारा दिए जाने वाले कोलिस्टिन और पॉलीमिक्सिन B) के प्रति बहुत अधिक प्रतिरोधी होते हैं

बैसिट्रेसिन के लिए: कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस हो सकता है

कोलिस्टिन और पॉलीमिक्सिन B के लिए: किडनी और तंत्रिका में नुकसान (जब इंजेक्शन द्वारा दिया जाता है)*

* पॉलीपेप्टाइड एंटीबायोटिक्स आमतौर पर सीधे कान, त्वचा या आँखों पर लगाए जाते हैं, लेकिन कोलिस्टिन और पॉलीमिक्सिन B कभी-कभी इंजेक्शन द्वारा तब दिए जाते हैं, जब बैक्टीरिया अन्य सभी एंटीबायोटिक्स के प्रति प्रतिरोधी होते हैं और कोई सुरक्षित विकल्प उपलब्ध नहीं होता। इंजेक्शन के लिए बैसिट्रेसिन उपलब्ध नहीं है।

इन विषयों में