गंभीर मायलोप्रोलिफ़ेरेटिव नियोप्लाज़्म

डिसऑर्डर

बोन मैरो विशेषताएं

रक्त विशेषताएं

क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया

परिपक्व और अपरिपक्व सफेद कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि

एक खास प्रकार की सफेद रक्त कोशिका (ग्रैनुलोसाइट) की बढ़ी हुई संख्या

कई बार प्लेटलेट्स की बढ़ी हुई संख्या

पोलिसाइथेमिया वेरा

परिसंचारी रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करने वाली कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि

लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि

आमतौर पर, प्लेटलेट्स, सफेद रक्त कोशिकाएं, या दोनों की संख्या में वृद्धि

प्राइमरी माइलोफ़ाइब्रोसिस

अतिरिक्त फ़ाइब्रोअस ऊतक रक्त-उत्पादक कोशिकाओं की जगह ले लेते हैं

लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में कमी (एनीमिया) और सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि

विकृत लाल रक्त कोशिकाएं

आखिरकार सफेद रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है, लेकिन कुछ लोगों में यह बढ़ जाती है

प्राइमरी (इसेंशियल) थ्रॉम्बोसाइथेमिया

प्लेटलेट्स उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि (मेगाकार्योसाइट)

प्लेटलेट्स की संख्या में वृद्धि