आत्महत्या का जोखिम रखने वाले बच्चों और किशोरों की पहचान करना

प्रकार

विशिष्ट कारक

आत्महत्या के लिए जोखिम कारक

मस्तिष्क को प्रभावित करने वाले विकार

अवसाद

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ

किशोरों में अल्कोहल या नशीले तत्वों का दुरूपयोग

आचरण विकार

सिर की चोट

अभिघात-उपरांत तनाव विकार

पारिवारिक इतिहास

आत्महत्या संबंधित व्यवहार का पारिवारिक इतिहास

मनोदशा विकार से पीड़ित मां

पुलिस के साथ समस्या में शामिल पिता

माता-पिता के साथ संप्रेषण का अभाव

वयस्कों में आत्महत्या की बढ़ी हुई दरें

माता-पिता द्वारा ओपिओइड्स का इस्तेमाल किया जाना

उत्प्रेरक घटनाएं

स्कूल में परेशानियां जिनमें अनुशासित किया जाना या निलम्बित किया जाना शामिल है

प्रियजन की मृत्यु (जैसे बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड), विशेष रूप से आत्महत्या के कारण

माता-पिता से पृथक होना

सामाजिक संपर्कों का अभाव, कभी-कभी कोई नौकरी न होना या कॉलेज न जाना

धमकाने से पीड़ित

मीडिया में आत्महत्या की रिपोर्ट, जिससे नकल स्वरूप की गई आत्महत्या हो सकती है

परिस्थितियां

फ़ायर आर्म्स या प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाओं तक पहुँच

आत्महत्या का पूर्व प्रयास

मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को प्राप्त करने के दौरान सामने आई बाधाएं और/या यह सोचना कि इस प्रकार की सहायता प्राप्त करने के साथ कलंक जुड़ा है

यौन/लैंगिक अवयस्कता स्थिति

दवाएँ

आइसोट्रेटिनॉइन

मॉन्टेल्यूकास्ट

गैबापेंटिन

प्रेडनिसोन

बेंज़ोडाइज़ेपाइन

आत्महत्या के चेतावनी संकेत

मानसिक और शारीरिक लक्षण

रूग्णता से संबंधित विषयों से पूर्वग्रस्तता

अवसाद

निराशा का अहसास

निम्न आत्मसम्मान

मनोदशा में नाटकीय परिवर्तन

भूख में बदलाव

नींद में व्यवधान

तनाव, चिंता या घबराहट

संवेगों को नियंत्रित करने की अक्षमता

व्यवहार में बदलाव

साफ़-सफ़ाई में कमी और निजी प्रतीति की उपेक्षा (विशेष रूप से यदि यह अचानक होने वाला परिवर्तन है)

सामाजिक मेलजोल से परे हो जाना

स्कूल से अनुपस्थित रहना

ग्रेड्स में कमी

हिंसक व्यवहार में बढ़ोतरी

पसंदीदा चीजों को दूसरो को दे देना

बातचीत

अपराध बोध की अनुभूति संबंधी वक्तव्य

ऐसे वक्तव्य कि मैं मरना चाहता हूं, जैसे “मैं सोचता हूं मेरा कभी जन्म ही न हुआ होता” या “मैं ऐसी नींद सोना चाहता हूं जहां से मैं कभी जाग ही न सकूं”

आत्महत्या करने के लिए सीधी या अप्रत्यक्ष धमकियां