इमेजिंग परीक्षण, तंत्रिका तंत्र विकारों के निदान में कैसे मदद करते हैं

परीक्षण

इस्तेमाल

सेरेब्रल एंजियोग्राफ़ी (कैथेटर का उपयोग करके)

मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं की विस्तृत छवियां प्राप्त करने के लिए, जैसे हृदय से मस्तिष्क तक रक्त ले जाने वाली धमनियां (कैरोटिड और वर्टीब्रल धमनियां)

एंजियोप्लास्टी, स्टेंट लगाने या एन्यूरिज्म (धमनी में उभार) को ठीक करने के लिए सर्जरी जैसी प्रक्रियाओं से पहले अक्सर किया जाता है

कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT), रेडियोपैक कंट्रास्ट एजेंट के साथ या उसके बिना (जिसे एक्स-रे पर देखा जा सकता है)

मस्तिष्क में संरचनात्मक असामान्यताओं (जैसे ऐब्सेस, ट्यूमर और हाइड्रोसेफ़ेलस) की पहचान करने के लिए

मस्तिष्क में रक्तस्राव या स्ट्रोक के संकेत की पहचान करने के लिए

रीढ़ में टूटी हुई या हर्नियेटेड डिस्क की पहचान करने के लिए

स्पाइनल फ्रैक्चर की पहचान करने के लिए

मस्तिष्क के कैंसर पर रेडिएशन थेरेपी के प्रभाव या मस्तिष्क के ऐब्सेस पर एंटीबायोटिक्स दवाओं के प्रभाव की निगरानी करने के लिए

रेडियोपैक कंट्रास्ट एजेंट के साथ CT एंजियोग्राफ़ी (CTA)

मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं की विस्तृत छवियां प्राप्त करने के लिए और जिन लोगों को स्ट्रोक हुआ है उनकी धमनियों में थक्के की पहचान करने के लिए (सेरेब्रल एंजियोग्राफ़ी की जगह अब बड़े पैमाने पर CTA की जाती है)

कैरोटिड धमनियों और मस्तिष्क के आधार की धमनियों की डॉपलर अल्ट्रासोनोग्राफ़ी (ट्रांसक्रानियल)

गर्दन और सिर में धमनियों के संकुचन या रुकावट की पहचान और मूल्यांकन करने और इस प्रकार स्ट्रोक के जोखिम का आकलन के लिए

अक्सर उन लोगों का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है जिन्हें अटैक के बाद और समय के साथ क्षणिक इस्केमिक दौरा पड़ा है

मैग्नेटिक रेज़ोनेंस इमेजिंग (MRI)

मस्तिष्क में संरचनात्मक असामान्यताओं (जैसे ऐब्सेस, ट्यूमर और हाइड्रोसेफ़ेलस) की पहचान करने के लिए (मस्तिष्क के ऊतकों की छवियां CT द्वारा प्रदान की गई छवियों की तुलना में ज़्यादा स्पष्ट और ज़्यादा विस्तृत हैं)

स्पाइनल कॉर्ड में ऐब्सेस, ट्यूमर और सिरिंक्स (द्रव से भरी गुहा) जैसी असामान्यताओं की पहचान करने के लिए

मैग्नेटिक रीसोनेंस एंजियोग्राफ़ी (MRA) रेडियोपैक कंट्रास्ट एजेंट के साथ या उसके बिना

उन लोगों में धमनियों की जांच करने के लिए जिन्हें स्ट्रोक या क्षणिक इस्केमिक अटैक हुआ है या जिन लोगों में एन्यूरिज्म या आर्टियोवीनस मालफॉर्मेशन (विकृति) हो सकता है (धमनियों और नसों के बीच एक असामान्य संबंध)

मैग्नेटिक रीसोनेंस वेनोग्राफ़ी (MRV)

मस्तिष्क की नसों (सेरेब्रल वीनस थ्रॉम्बोसिस) में रक्त के थक्के का पता लगाने के लिए और यह निगरानी करने के लिए कि उपचार इस विकार को कैसे प्रभावित करता है

कार्यात्मक मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (fMRI)

यह पहचानने के लिए कि जब कोई कार्य (जैसे पढ़ना, लिखना, याद रखना, गणना करना या हाथ-पैर हिलाना) किया जाता है तो मस्तिष्क के कौन से हिस्से सक्रिय होते हैं

परफ्यूजन वेटेड इमेजिंग (PWI) MRI

यह अनुमान लगाने के लिए कि मस्तिष्क के किसी विशेष हिस्से से कितना रक्त प्रवाहित हो रहा है

डिफ्यूजन-वेटेड इमेजिंग (DWI) MRI

एकदम शुरुआती स्ट्रोक की पहचान करने और क्रूट्ज़फ़ेल्ड्ट-जैकब रोग का निदान करने में मदद करने के लिए

मैग्नेटिक रीसोनेंस (MR) स्पेक्ट्रोस्कोपी

ऐब्सेस, ट्यूमर और स्ट्रोक के बीच अंतर करना

पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (PET)

मस्तिष्क में रक्त प्रवाह और मेटाबोलिक गतिविधि को जांचने के लिए

सीज़र विकारों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए

अल्जाइमर रोग, पार्किंसन रोग, क्षणिक इस्केमिक अटैक और स्ट्रोक की पहचान करने में मदद करने के लिए

ज्यादातर शोध अध्ययनों में किया जाता है