मल्टीपल स्क्लेरोसिस के सामान्य लक्षण

शरीर का भाग

उदाहरण

तंत्रिकाएं (संवेदना को प्रभावित करने वाली)

सुन्नता होना

गुदगुदी

स्पर्श की अनुभूति कम होना

दर्द या जलन

खुजली

आँखें

दोहरी दृष्टि

नज़र का आंशिक या पूर्ण नुकसान और एक आँख में दर्द

मंद या धुंधली नज़र

सीधे आगे देखते समय देखने में असमर्थता

आँखों का अनियंत्रित हिलना

जननांग

कामोन्माद तक पहुँचने में कठिनाई

जननांग के स्थान में संवेदना की कमी

पुरुषों में, इरेक्टाइल डिस्फ़ंक्शन

मांसपेशियाँ और समन्वय

कमजोरी और बेढंगापन

चलने या संतुलन बनाए रखने में कठिनाई

कंपन

असमन्वित गतिविधियां

अकड़न, अस्थिरता और असामान्य थकान

आंत और मूत्राशय

पेशाब और शौच को नियंत्रित करने में समस्या

कब्ज़

वाणी

धीमा, अस्पष्ट और झिझक के साथ बोलना

मूड

मूड स्विंग (मनोदशा में बदलाव)

अनुचित उत्साह या चक्कर आना (उत्तेजना)

अवसाद

भावनाओं को नियंत्रित करने में असमर्थता (उदाहरण के लिए, बिना कारण रोना या हंसना)

मानसिक क्रिया

हल्की या स्वाभाविक मानसिक असमर्थता

याददाश्त जाना

खराब निर्णय

लापरवाही

अन्य

चक्कर आना या वर्टिगो