घर में गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए जांच-सूची

सभी कमरे

पहुंच-योग्य लाइट स्विच

चलने-फिरने के रास्ते में कोई इलेक्ट्रिकल या एक्सटेंशन कॉर्ड नहीं होना

इधर-उधर कोई छोटे गलीचे नहीं

कॉर्डलेस फ़ोन

मज़बूत फ़र्नीचर (कोई ढीले पैर या पहिए या कुंडे नहीं)

गलियारों में फैला सामान हटा दिया गया है

चलने के रास्ते साफ़ कर दिए गए हैं

रसोईघर

पहुंच-योग्य कैबिनेट (ताकि शरीर को झुकाने या खींचने की आवश्यकता न पड़े)

फिसलन-रहित पायदान

बेडरूम

पहुंच-योग्य बेडसाइड लाइट

नाइट-लाइट

स्थिर किए गए या न फिसलने वाले गलीचे या दीवार-से-दीवार तक कालीन

बाथरूम

ऊंची उठने वाली टॉयलेट सीट

ग्रैब बार

फिसलन-रहित पायदान

नाइट-लाइट

शावर या बाथटब में फिसलन-रोधी पट्टियां या रबर मैट

शावर शूज़ या बाथ सीट का उपयोग (बाथ सीट के होने से, खराब संतुलन वाले लोग बैठ कर शावर ले सकते हैं)

तालों को हटाना या उन तालों का उपयोग करना जिन्हें दरवाज़े के दोनों ओर से खोला जा सकता है

लिविंग रूम

स्थिर किए गए या न फिसलने वाले गलीचे या दीवार-से-दीवार तक कालीन

कुर्सियों पर हत्थे

सीढ़ियां (अंदर और बाहर)

उपयुक्त प्रकाश

मज़बूत रेलिंग

फिसलन-रहित ट्रेड

सीढ़ियों की ऊंचाई 15 सेंटीमीटर (लगभग 6 इंच)