समन्वय की समस्याओं के कारण

प्रकार

उदाहरण

ऐसी बीमारियां जो सेरिबैलम के स्ट्रक्चर को प्रभावित करती हैं

सेरिबैलम के जन्मजात बीमारी

सेरिबैलम में रक्तस्राव (हैमरेज)

सेरिबैलम में ट्यूमर, खास तौर पर बच्चों में

सिर की चोटें (बार बार)

सेरिबैलम को प्रभावित करने वाले आघात

सबएक्यूट सेरेबेलर अपक्षय

आनुवंशिक बीमारियाँ

एटेक्सिया-टेलेंजिएक्टेसिया

फ़्रेडरिक एटेक्सिया

स्पाइनोसेरेबेलर एटेक्सिया

अन्य विकार

सीलिएक रोग

सिर पर चोट लगना

हीटस्ट्रोक या बहुत तेज बुखार

हाइपोथाइरॉइडिज़्म

मल्टीपल स्क्लेरोसिस

एकाधिक प्रणालियों की क्षीणता

विटामिन E की कमी

कुछ दवाएँ और विषैले पदार्थ

अल्कोहल का इस्तेमाल (बहुत अधिक और लंबे समय तक)

एंटीसीज़र दवाएँ जैसे फ़ेनिटॉइन, खास तौर पर अगर उनकी उच्च खुराक तथा उन्हें लंबे समय तक लिया जा रहा हो

कार्बन मोनोऑक्साइड

हैवी मैटल जैसे मर्करी या लैड

लिथियम

उच्च खुराकों में सिडेटिव (जैसे बेंज़ोडायज़ेपाइन)