एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलेंजियोपैनक्रिएटोग्राफ़ी (ERCP) को समझना

एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलेंजियोपैनक्रिएटोग्राफ़ी (ERCP) को समझना

एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलेंजियोपैनक्रिएटोग्राफ़ी (ERCP) में, एंडोस्कोप (एक लचीली देखने वाली ट्यूब), जिसे मुंह में से होते हुए पेट के माध्यम से ड्यूडेनम (छोटी आंत का पहला खंड) में डाला जाता है, उसके ज़रिए रेडियोपैक कंट्रास्ट एजेंट डाला जाता है। ओडाई के स्फिंक्टर के पिछले हिस्से में कंट्रास्ट एजेंट को पित्त पथ में इंजेक्ट किया जाता है। कंट्रास्ट एजेंट फिर पित्त पथ में वापस जाता है और अक्सर पैंक्रियाटिक नली को दिखाता है।

एंडोस्कोप के साथ सर्जिकल उपकरणों का उपयोग भी किया जा सकता है, जिससे डॉक्टर पित्त नली में पथरी को हटा सकते हैं या घाव या कैंसर द्वारा अवरुद्ध पित्त नली को बाईपास करने के लिए ट्यूब (स्टेंट) डाल सकते हैं।