स्टेफिलोकोकल स्कैल्डेड स्किन सिंड्रोम (वयस्क)
इस चित्र में स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस के संक्रमण से हुआ स्टेफिलोकोकल स्कैल्डेड स्किन सिंड्रोम (जिसे रिटर रोग भी कहते हैं) देखा जा सकता है जिसमें त्वचा की ऊपरी सतह पर फफोले हैं। यह सिंड्रोम वयस्कों में दुर्लभ है, लेकिन ऐसे लोगों में देखने को मिल सकता है जिनका प्रतिरक्षा तंत्र कमज़ोर है या जो किडनी फ़ेल्योर या किसी अन्य क्रोनिक रोग से ग्रस्त हैं।
DermPics/SCIENCE PHOTO LIBRARY
इन विषयों में