डिप्थीरिया के कारण स्यूडोमेम्ब्रेन

डिप्थीरिया के कारण स्यूडोमेम्ब्रेन

यह छवि एक स्यूडोमेम्ब्रेन (मृत सफेद रक्त कोशिकाओं, बैक्टीरिया और अन्य पदार्थों से बनी सामग्री की एक शीट) दिखाती है। यह टॉन्सिल या गले के अन्य हिस्सों के पास बन सकती है। स्यूडोमेम्ब्रेन वायुमार्ग को संकरा कर देती है और सांस लेने में कठिनाई पैदा कर सकती है।

छवि, सेंटर्स फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के सौजन्य से।

इन विषयों में