पेल्विक सूजन की बीमारी
पेल्विक सूजन की बीमारी आमतौर पर योनि से बैक्टीरिया के कारण होती है। बैक्टीरिया ऊपर की ओर बढ़ सकते हैं और गर्भाशय और/या फैलोपियन ट्यूब को संक्रमित कर सकते हैं (यहां दिखाया गया है)। कभी-कभी संक्रमित फैलोपियन ट्यूब अवरुद्ध हो जाती हैं। अवरुद्ध नलिकाएं सूज सकती हैं क्योंकि तरल फंस गया है।