अस्पताल के बाहर चेन ऑफ सर्वाइवल
चेन ऑफ सर्वाइवल की महत्वपूर्ण कड़ियों में शामिल है
इमरजेंसी देखभाल तक तत्काल पहुँच: कोई पास खड़ा व्यक्ति जितनी जल्दी पहचानता है कि कार्डियक एरेस्ट हुआ है, कोई व्यक्ति उतनी ही जल्दी इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं को कॉल कर सकता है, और उतनी ही जल्दी कर्मचारी उन्नत देखभाल प्रदान करने के लिए स्थल पर पहुँचते हैं।
तत्काल कार्डियोपल्मोनरी रीससिटेशन (CPR): बचावकर्ता जितनी जल्दी CPR (खास तौर से सीने के कम्प्रेशन) शुरू करता है, उतनी ही अधिक संभावना होती है कि मस्तिष्क और अन्य महत्वपूर्ण अवयवों को व्यक्ति को उस समय तक जीवित रखने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन मिल जाएगी जब ऑटोमैटिक एक्सटर्नल डीफिब्रिलेटर (AED) का उपयोग किया जा सकता है या अधिक उन्नत मेडिकल देखभाल प्रदान की जा सकती है।
तत्काल डीफिब्रिलेशन: कभी-कभी हृदय की सामान्य ताल को बहाल करने के लिए एक बिजली का झटका, जिसे डीफिब्रिलेशन कहते हैं, देने की जरूरत होती है। ऐसा जितना जल्दी किया जाता है, वह उतना ही बेहतर होता है।
उन्नत मेडिकल देखभाल की तत्काल व्यवस्था: बचावकर्ता द्वारा शुरू किए गए कार्य को इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं (EMS) के कर्मचारी जितनी जल्दी अपने हाथों में ले सकते हैं, व्यक्ति को उन्नत मेडिकल देखभाल का लाभ उतनी ही जल्दी मिल सकता है।
रीससिटेट किए जाने वाले व्यक्ति के अच्छी तरह से ठीक होने के लिए उन्नत निगरानी और उपचार की तथा अंततोगत्वा पुनर्वास और अन्य उपायों की जरूरत होती है।
गेटी इमेजेज/स्टॉक इमेज