मंकीपॉक्स

मंकीपॉक्स

मंकीपॉक्स का दाना चेचक के जैसा दिखता है। 2022 के प्रकोप से पहले, दाने अक्सर चेहरे पर शुरू होते थे और हथेलियों और तलवों सहित शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाते थे। शरीर के किसी भी हिस्से पर त्वचा के घाव समान और एक साथ समूहित थे।

2022 के वैश्विक प्रकोप में, दाने ज़्यादातर जननांगों पर या उसके आस-पास या मुंह में शुरू होते हैं, अक्सर दर्दनाक होते हैं और हो सकता है कि वे विशिष्ट चरणों के माध्यम से फैल या प्रगति न कर पाएं।

चित्र NHS इंग्लैंड उच्च परिणाम संक्रामक रोग नेटवर्क से।