कापोसी सार्कोमा (एड्स-संबद्धता)
जब कापोसी सार्कोमा एड्स से पीड़ित लोगों में होता है, तो यह आक्रामक होता है और चेहरे, धड़, म्युकस झिल्ली (जैसे कि मुंह में), लसीका वाहिकाओं या पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है। इसकी वजह से त्वचा पर गुलाबी, लाल या बैंगनी धब्बे या उभार बनते हैं।
तस्वीर सेंटर्स फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के माध्यम से सोल सिल्वरमैन, जूनियर के सौजन्य से।
इन विषयों में